logo

Delhi Jobs: केंद्रीय सैनिक बोर्ड दिल्ली में निकली Clerk व अन्य पदों पर सीधी भर्ती, 8th pass application

यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (KSB Vacancy) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन Email द्वारा भेज सकता है
 
केंद्रीय सैनिक बोर्ड दिल्ली में निकली Clerk व अन्य पदों पर सीधी भर्ती, 8th pass application

Delhi Jobs :- केंद्रीय सैनिक बोर्ड दिल्ली (KSB)  की तरफ से सफाईवाला (Sweeper) व ड्राइवर (Driver) व अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इस पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन Email से भेज सकते है.

फिलहाल यह भर्ती संविदा आधार पर 11 महीनों के लिए की जा रही है. आगे भर्ती से जुड़ी हुई सारी डिटेल्स दी गई है इसीलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे.

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख         19 अप्रैल 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख     27 अप्रैल 2023

आवेदन शुल्क 
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
कुल पद
कुल 11 पदों पर भर्ती की जाएगी.

 सॉफ्टवेयर टेक्नीशियन: 1 पद
 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर टेक्नीशियन: 1 पद
क्लर्क: 6 पद
ड्राइवर: 2 पद
सफाईवाला: 1 पद

Also Read This News : AIIMS Recruitment: AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 3055 पदो पर हो रही भर्ती, क्या रहेगी आयु सीमा, know how to apply?
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष होनी चाहिए.
Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
सफाईवाला (Sweeper)
आवेदक 8वी पास होने चाहिए तथा उन्हें हाउसकीपिंग /सैनिटेशन का एक्सपीरियंस होना चाहिए.

ड्राइवर (Driver)
आवेदक 12वीं होने चाहिए तथा उनके पास फोर व्हीलर वाहन चलाने का लाइसेंस तथा अनुभव होना चाहिए.

क्लर्क (Clerk)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार 12वीं पास या स्नातक पास होने चाहिए.

कंप्यूटर पर उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड 44 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए. जिन आवेदकों ने Welfare Field में कार्य किया है उन्हें वरीयता दी जाएगी.

 सॉफ्टवेयर टेक्निशियन (Software Technician)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor of Engineering OR Bachelor in Technology in Computer Engineering or Computer Science or Computer Technology or Computer Science and Engineering or Information Technology धारक होने चाहिए.

Also Read This News : University Teaching Recruitment: प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों के लिए यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, देखें कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

असिस्टेंट सॉफ्टवेयर टेक्नीशियन (Assistant Software Technician)
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Degree diploma or equivalent in Computer Scence or information Technology धारक होने चाहिए.

आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए आवेदकों को Email से अप्लाई करना होगा.
 सबसे पहले दिए गए लिंक से सारी जानकारी प्राप्त करें.
 अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें और फार्म में सारी जानकारी भरे.
 सभी संबंधित दस्तावेज फार्म के साथ लगाएं.
 एप्लीकेशन फॉर्म, CV, और वैलिड हैवी ट्रांसपोर्ट लाइसेंस की कॉपी को स्कैन करके दी गई ईमेल आईडी www.jd.cksb-mod@gov.in पर भेज दे.
कार्य स्थल
चुने गए उम्मीदवारों को दिल्ली में कार्य करना होगा.
वेतन
उम्मीदवारों को पदों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
 सॉफ्टवेयर टेक्निशियन: Rs: 56,100/- मासिक
 ड्राइवर: Rs: 21,000/- मासिक
 सफाईवाला: Rs: 19,000/- मासिक
 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर टेक्निशियन: 35,400/- मासिक
क्लर्क: Rs: 30,000/- मासिक
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट                                               www.ksb.gov.in
एप्लीकेशन फॉर्म                                                    डाउनलोड करे
आधिकारिक नोटिस                                                 डाउनलोड करे
नौकरी का प्रकार                                                       कॉन्ट्रैक्ट
इस तरह की और नौकरियों की जानकारियों के लिए    यहाँ क्लिक करें

Also Read This News : Forest Guard Test: फॉरेस्ट गार्ड की शारीरिक दक्षता और ट्रेड टेस्ट का शेड्यूल जारी, जानें कब तक चलेगी परीक्षा


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now