logo

क्या आपका भी ISRO में जाने का सपना है, तो 4 मई से भरे जायेंगे ISRO के ये फॉर्म, पढ़े पूरी खबर...

ISRO vacancy 2023: इसरो विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने तकनीशियन-ए, ड्राफ्ट्समैन-बी और रेडियोग्राफर-ए के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. निचे दी गई जानकारी के मुताबिक भरे फॉर्म...
 
क्या आपका भी ISRO में  जाने का सपना है, तो 4 मई से भरे जायेंगे ISRO के ये फॉर्म, पढ़े पूरी खबर...

ISRO vacancy 2023: इसरो विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने तकनीशियन-ए, ड्राफ्ट्समैन-बी और रेडियोग्राफर-ए के पदों (ISRO Recruitment 2023) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ISRO की आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in या isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों (ISRO Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 49 पदों को भरा जाएगा.(ISRO vacancy 2023) जो भी उम्मीदवार इन पदों (ISRO Bharti 2023) पर नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, वे इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

ISRO vacancy का आवेदन शुल्क
यूआर / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 100/- रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- शून्य(ISRO vacancy 2023)

ISRO के कुल पदों की संख्या
यह भर्ती अभियान 49 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है,(ISRO vacancy 2023) जिनमें से 43 रिक्तियां तकनीशियन-ए के पद के लिए हैं, 5 रिक्तियां ड्राफ्ट्समैन-बी के पद के लिए हैं और 1 रिक्ति रेडियोग्राफर के पद के लिए है.

ISRO के फॉर्म भरने की तारीख 
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 4 मई
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 मई

ISRO salary
तकनीशियन-बी- लेवल 03, 21700 रुपये से 69100 रुपये
ड्राफ्ट्समैन-बी- लेवल 03, 21700 रुपये से 69100 रुपये
रेडियोग्राफर-ए- लेवल 04, 25500 रुपये से 81100/- रुपये(ISRO vacancy 2023)

ISRO age limit
उम्मीदवारों जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं,(ISRO vacancy 2023) उनकी आयुसीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.

ISRO eligibility
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.(ISRO vacancy 2023)

click here to join our whatsapp group