logo

REET के लिए शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, उमीदवारों को लग सकता है बड़ा झटका !

REET new notification: रीट की नई भर्ती जल्द होने वाली है. जैसे ही रीट मेंस का रिजल्ट जारी होगा रीट की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बिच शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान...
 
REET के लिए शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, उमीदवारों को लग सकता है बड़ा झटका !

REET new notification: रीट की नई भर्ती जल्द होने वाली है. जैसे ही रीट मेंस का रिजल्ट जारी होगा रीट की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने यह जानकारी देते हुए अपने एक बयान में कहा था कि रीट मेंस का रिजल्ट जारी होते ही रीट की नई भर्ती होगी. यह भर्ती 34000 पदों पर होगी. 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कि वार्षिक की परीक्षाओं की डेटशीट।

BSTC-BED होना अनिवार्य है 

राजस्थान में रीट एग्जाम में शामिल होने के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स आते हैं.आपको बता दें REET VACANCY नई भर्ती में भी लेवल वन और लेवल टू दोनों के लिए अलग-अलग पद होंगे और इन दोनों के लिए ही योग्यता अलग-अलग रखी गई है लेवल वन के लिए जहां पर आपके लिए बीएसटीसी होना जरूरी है वही level-2 के लिए आप भी B.ED होना जरूरी है !

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

आपके लिए खास बात यहां बता दें अगर आप बीएसटीसी सेकंड ईयर में या फिर B.Ed सेकंड ईयर में है तो आप आज से ही रिट नई भर्ती की तैयारियों में जुट जाएं क्योंकि सेकंड ईयर वाले भी इसमें आवेदन कर पाएंगे.

REET नई भर्ती के आवेदन बहुत जल्द शुरू होने वाले है. REET 2023 का परिणाम जारी होते ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नई भर्ती का नोटिफिकेशन संभवत:जून-जुलाई में जारी हो जाएगा.(REET new notification)आवेदन इसके बाद शुरू हो जाएगी.ऐसा कहना हमारे सूत्रों का है.

20 लाख कैंडिडेट्स ने लिया भाग 
रीट थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए 48000 पदों के लिए करीब 20 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि रीट की नई भर्ती परीक्षा में भी लाखों कैंडिडेट्स आवेदन करेंगे.(REET new notification) क्योंकि सबको रीट की नई भर्ती परीक्षा को लेकर इंतजार है. वहीं रीट मेंस के रिजल्ट को लेकर भी कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार चल रहा है. 

जानकारों कि मानें तो रीट मेंस का रिजल्ट अप्रैल के लास्ट वीक तक आ सकता है. 

IIT-IIM विभाग की बम्पर भर्ती, इजी स्टेप्स से होगा सिलेक्शन, करें इस तरह आवेदन !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now