logo

खुशखबरी ! इस महीने खुलेगा हरियाणा CET का पोर्टल, 50 हजार और उमीदवार कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन !

Haryana CET notification: हरियाणा में ग्रुप D के पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर पोर्टल तैयार कर लिया गया है. 50 हज़ार उमीदवारों का अभी भी होगा रजिस्ट्रेशन. यहाँ से करें अप्लाई...
 
खुशखबरी ! इस महीने खुलेगा हरियाणा CET का पोर्टल, 50 हजार और उमीदवार कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana CET notification: हरियाणा में ग्रुप D के पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर पोर्टल तैयार कर लिया गया है. इसी महीने से पोर्टल पर युवा नए सिरे से भी पंजीकरण कर सकेंगे. जिन युवाओं ने पहले पंजीकरण कराया हुआ है उनको दोबारा पंजीकरण नहीं करना है.

जिन युवाओं को करेक्शन करनी है, वे पोर्टल खुलने के बाद कर सकते है.(Haryana CET notification) ग्रुप- डी की भर्तियों के लिए 10.54 लाख युवा पहले ही आवेदन भेज चुके है.


50 हज़ार और युवाओं का हो सकता है  रजिस्ट्रेशन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने संभावना व्यक्त की है कि 50 हजार से अधिक और युवा पंजीकरण करा सकते हैं. प्रदेश में ग्रुप डी के लिए सीईटी अगस्त- सितंबर में होना है.

इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप- सी की भर्ती प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लेने की तैयारी में है.(Haryana CET notification) इसके लिए मई माह में ही नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा. साथ ही, इसमें केवल 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

ग्रुप- सी की तीन जिलों के सेंटर्स की मिली डिटेल
ग्रुप- सी के लिए जून में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर जिन सेंटरों की डिटेल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिलों से मांगी थी, वह मिल चुकी है. (Haryana CET notification)अब सेंटर्स की डिटेल आने के बाद किस जिले में कितने युवाओं के सेंटर बनेंगे, यह शेड्यूल तैयार किया जा रहा है.

3 जिलों में परीक्षा के बाद युवाओं को विभिन्न विभागों में जॉब दी जाएगी.(Haryana CET notification) फिलहाल, उम्मीदवारों को ग्रुप सी के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अप्लाई करने का वक्त दिया गया है. सभी उम्मीदवार 5 मई तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.

FROM AROUND THE WEB