logo

Haryana CET पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, ग्रुप C भर्ती हो चुकी है शुरू, 31998 पद हुए फाइनल, फटाफट करे अप्लाई

हरियाणा में सभी बोर्ड, निगमों तथा अन्य संस्थाओं में ग्रुप सी व डी के पदों को Haryana CET के माध्यम से भरा जाएगा.जल्दी पढ़े यह पूरी खबर और उठाये इस मौके का फायदा ....
 
 Haryana CET पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, ग्रुप C भर्ती हो चुकी है शुरू, 31998 पद हुए फाइनल, फटाफट करे अप्लाई 

जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में लंबे समय से सरकारी भर्तियां अटकी हुई है. सरकार की तरफ से तय किया गया था कि अब हरियाणा में सभी बोर्ड, निगमों तथा अन्य संस्थाओं में ग्रुप सी व डी के पदों को  Haryana CET के माध्यम से भरा जाएगा. सरकार की तरफ से ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा यानि CET नवंबर 2022 में आयोजित किया गया था जिसमें से ग्रुप पर सी का CET हो चुका है जबकि ग्रुप डी का सीईटी होना अभी शेष है.

Group C की वैकेंसी में शामिल होंगे स्पोर्ट्स कोटे के पद
जिस Portal के बनने की प्रतीक्षा लगभग पिछले 1 महीने से हो रही थी अब वह बिल्कुल तैयार हो चुका है. आपको बता दें कि अब ग्रुप सी की Vacancy में 4 विभागों के Sports कोटे के नए पद भी शामिल होंगे. इन विभागों को कहा गया है कि वह शीघ्र से शीघ्र पदों का ब्यौरा तैयार करें तथा इसे आयोग तक पहुंचाएं.   जब चारों विभाग अपनी खेल कोटे की सीटों का ब्यौरा भेज देंगे तो उनको ग्रुप सी के पदों में जोड़कर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

 Haryana CET पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर
Group C सीईटी में पास हुए उम्मीदवारों को अब Screening Test से गुजरना है इसके बाद ही उन्हें नियुक्ति मिल पाएगी. आयोग की तरफ से कहा गया था कि पदों के अनुसार Preference भरने के लिए आयोग पोर्टल खोलेगा जिसमें उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार पदों को चुन पाएंगे. लेकिन अभी तक यह शुरू नहीं हो पाया है. फिलहाल ग्रुप सी की भर्ती का इंतजार कर रहे 3.57 लाख युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है.आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

यह भी पढ़े: DHBVN Jobs: बिजली बोर्ड में आई 198 पदों पर बम्पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

HCS परीक्षा के कारण हो सकता है बदलाव​​​​​​​
आयोग के चेयरमैन का कहना है कि यदि चार विभागों के खेल कोटे के खाली पदों का ब्यौरा बाद में आता तो इससे इन पदों के लिए अलग से भर्ती प्रक्रिया आयोजित करनी पड़ती, अब इन पदों को मिलाकर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. मई में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)  की तरफ से HCS की परीक्षा आयोजित की जानी है, इसलिए परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी चयन आयोग को परीक्षा में किसी तरह का परिवर्तन करना पड़ा तो यह किया जाएगा.

15 दिन के लिए खोला जाएगा पोर्टल
अब तक विभिन्न विभागों ने ग्रुप सी के लिए 31998 पदों का ब्यौरा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के मुताबिक, 4 विभागों की सीटों का ब्यौरा मांगा गया है. जल्द ही, आयोग के पास ब्यौरा पहुंच जाएगा. इसके बाद 31998 पदों में नए पदों को भी जोड़ा जाएगा. यह सब होने के बाद 15 दिन के लिए पोर्टल को Open किया जाएगा. जिस पर उम्मीदवार Category एवं वेकेंसी वाइज आवेदन कर सकेंगे.

जारी किया जा चुका है परीक्षा का शेड्यूल
जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षाओं का Schedule पहले ही जारी किया जा चुका है. शेड्यूल के अनुसार लिखित परीक्षा 1 May से शुरू हो जाएंगी. अतः जब CET पास युवा इन पदों पर आवेदन कर देंगे तो इसके बाद मई में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा के लिए आयोग पहले से ही करनाल या कुरुक्षेत्र में Center बनाने का फैसला ले चुका है. यह लिखित परीक्षाएं मई से शुरू होकर जुलाई तक चलेंगी. इसके बाद पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़े: सोने-चांदी के भाव बिकता है ये आलू, एसी क्या है खासियत जानिए

यह भी पढ़े: HKRN Bharti New Update: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नये स्पेशल स्टाफ व अन्य पदों पर निकली भर्ती, 5वीं पास के लिए सुनहरा मौका