logo

10 विभागों में सरकारी नौकरी: 10 विभागों में 26 हजार से ज्यादा निकली सरकारी नौकरी, जानिए सभी पूरी डिटेल्स

सरकारी नौकरी सबका सपना होता है और हर कोई पाना चाहता है अगर आप भी चाहते है पाने तो यहाँ हम आपको एसी 10 विभागों में सरकारी नौकरी की जानकारी उपलब्ध करवायेगे जो अभी निकली है और आप को आवेदन प्रक्रिया भी बतायेगे....
 
10 विभागों में सरकारी नौकरी: 10 विभागों में 26 हजार से ज्यादा निकली सरकारी नौकरी, जानिए सभी पूरी डिटेल्स 

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास खास मौका है। अगले 40 दिनों में 10 विभागों में(10 विभागों में सरकारी नौकरी) 26 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

इंटरव्यू, रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 25 हजार 500 से लेकर 1 लाख 62 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

इनमें बीएसएफ में 247, राजस्थान सरकार में 13,184, ऑयल इंडिया में 187, संघ लोक सेवा आयोग में 146, सीआरपीएफ में 9,212, जोधपुर एम्स में 76, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में 35, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1,022, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2,859, उड़ीसा लोक सेवा आयोग में 391, पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 247 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

10 विभागों में सरकारी नौकरी ​​​​सैलरी

भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल-3 स्केल 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। हालांकि, 12वीं के बाद आईटीआई किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानी 12 मई 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

BSF निदेशालय के अंतर्गत सूचना एवं संचार तकनीक निदेशालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के 217 पदों और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के 30 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्थी BSF की वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर, BSF Head Constable Recruitment 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब इसके बाद अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म में सभी विवरणों को भरें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।

10 विभागों में सरकारी नौकरी राजस्थान सरकार सफाई कर्मचारियों की भर्ती

राजस्थान सरकार ने 13,184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार 15 मई से 16 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें 2 साल प्रोबेशन पीरियड पर रहना होगा। इसके बाद उन्हें परमानेंट नियुक्ति दी जाएगी।

योग्यता
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक है।
आयु सीमा
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी जा सकती है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

फीस

भर्ती प्रक्र्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देने होंगे
सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन निकाय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
इसके बाद Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
सरकार हाईकोर्ट में दायर करेगी कैवियट

भर्ती प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक न लगे या कानूनी विवाद न हो, इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर बैंच में राज्य सरकार कैवियट दायर करेगी। इसके लिए स्वायत्त शासन निदेशालय ने डिप्टी डायरेक्टर (क्षेत्रीय) को प्रभारी अधिकारी बनाया है।

वहीं, इस मामले पर पैरवी और सरकार का पक्ष रखने के लिए जोधपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील बेनीवाल को और जयपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल मेहता को अधिकृत किया गया है।

10 विभागों में सरकारी नौकरी: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर निकली वैकेंसी के आवेदन की तारीख को 7 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार CRPF की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 2 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल तकनीकी में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9212 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें पुरुष उम्मीदवार को 9105 और महिला उम्मीदवार को 107 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।(10 विभागों में सरकारी नौकरी) वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

योग्यता

सीटी-ड्राइवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए।
सीटी-मैकेनिक मोटर व्हीकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 परीक्षा प्रणाली में न्यूनतम मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा पास होने के साथ तकनीकी योग्यता मैकेनिक मोटर वाहन में 02 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में उम्मीदवारों के पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 21 हजार 700 - 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस

आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा। मेरिट, लिस्ट रिटन टेस्ट में उम्मीदवार द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद CRPF Head Constable Ministerial and ASI Stenographer Recruitment 2022-2023 के लिंक पर जाना होगा।
अगले पेज पर आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन करने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें।

10 विभागों में सरकारी नौकरी: ऑयल इंडिया लिमिटेड

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है।(10 विभागों में सरकारी नौकरी) जिसके तहत ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 के 187 पदों पर भर्तियां निकली है। जिसमें शामिल होने के लिए 18 से 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार ऑयल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेब साइट ​​oil-india.com पर जाकर 25 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिये ऑयल इंडिया लिमिटेड में 187 पद पर भर्ती होगी। जिनमें ग्रेड 3 के 134 पद, ग्रेड 5 के 43 पद और ग्रेड 7 के 10 पद शामिल हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों के सिलेक्शन प्रोसेस में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है। इसमें योग्यता अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / व्यक्तियों के लिए बेंचमार्क विकलांग (जहां भी आरक्षण लागू है) के लिए न्यूनतम 40% अंक और अन्य के लिए न्यूनतम 50% अंक होंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन मेरिट बेसिस पर सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 26 हजार 600 रुपए से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एज लिमिट

आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। (10 विभागों में सरकारी नौकरी)इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू है।

शैक्षणिक योग्यता

ऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जा सकते हैं।
इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें।
नए अपडेट पर क्लिक करें।
आगे अधिसूचना के लिए लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक सभी जानकारी भरें और सबमिट दबाएं।
भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जूनियर इंजीनियर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, रिसर्च ऑफिसर समेत 146 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 27 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 20 पद

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 58 पद

पब्लिक प्रोसिक्यूटर – 48 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्यूलेशंस एंड इंफॉर्मेशन) – 16 पद

रिसर्च ऑफिसर (योगा) – 1 पद

रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी) – 1 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट) – 1 पद

असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 1 पद

एप्लीकेशन फीस

कैंडिडेट्स को 25 रुपये फीस देना होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देना है। जबकि जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस देना होगी।

ऐसे करें अप्लाई

ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
One Time Registration पर क्लिक करें और एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं।
अब अगले स्टेप में जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए फॉर्म भरें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
पेज का प्रिंट आउट लेकर रखें।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स, जोधपुर में मेडिकल स्टाफ के अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 67 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

एम्स जोधपुर के 76 पदों में से 11 पद अनारक्षित के लिए है। जबकि, एससी के लिए 19, एसटी के 7, ओबीसी के 37 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम 45 वर्ष है। अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए भारत सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

30 अप्रैल, 2023 तक संबंधित विषय में डिग्री होना जरूरी है। इन पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सैलरी

सीनियर रेजिडेंट (मेडिकल): 18,750 + 6,600 (ग्रेड पे) + NPA + अन्य सामान्य भत्ता या संशोधित सातवें सीपीसी के अनुसार लागू सैलरी। (मैट्रिक्स का स्तर – 11 (पूर्व-संशोधित – 3, 67,700 / – प्रति माह का प्रवेश वेतन + एनपीए + नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य सामान्य भत्ता)। यहां एनपीए केवल मेडिकल उम्मीदवारों के लिए लागू है।

अप्लीकेशन फीस

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 1,000 रुपए
अनुसूचित जाति व जनजाति : 800 रुपए
शारीरिक रूप से असक्षम : कोई फीस नहीं है।
इंटरव्यू 1 मई को

एम्स की वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, संबंधित डॉक्यूमेंट्स इंटरव्यू के समय एक मई, 2023 को एम्स, जोधपुर में लेकर उपस्थित होना है। इसके लिए आवेदन शुल्क DD, pay order only या इंटरव्यू के समय नगद भी दे सकते हैं।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है। जीके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 53 हजार 100 रूपए से लेकर एक लाख 60 हजार 800 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

एचपीएससी भर्ती अभियान के तहत 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 5 पद ट्रेजरी ऑफिसर के हैं। जबकि असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 30 पदों पर नियुक्ति होगी। ये नियुक्तियां हरियाणा के फाइनेंस डिपार्टमेंट में की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अगर आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री है, तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आपका हिंदी या संस्कृत में से किसी एक सब्जेक्ट में 10वीं तक पढ़ाई किया होना जरूरी है।

एज लिमिट

21 से 42 साल की उम्र वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के युवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

एप्लिकेशन फीस

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सभी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 1000 रुपये देने होंगे। जनरल कैटेगरी की सभी महिलाएं, अन्य राज्यों के रिजर्व कैटेगरी की महिलाओं और हरियाणा के एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 250 रुपये देने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर एडवरटाइजमेंट सेक्शन में जाएं।
एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
पहले रजिस्ट्रेशन करें। फिर लॉग इन कर अप्लाई करें।
सभी डिटेल्स भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस भर दें।
आखिर में फॉर्म सबमिट कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC)

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मैकेनिकल) के 391 पदों पर भर्तियों निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए 28 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

एज लिमिट

आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। वहीं आवेदन फीस में सभी वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का सिलेक्शन गेट स्कोर के जरिए किया जाएगा। गेट स्कोर नोटिफिकेशन जारी होने के 3 वर्ष बाद तक मान्य होगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
अब सबमिट कर दें।
अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार : अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1022 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार 30 अप्रैल तक एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 41,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

SBI द्वारा निकली गई भर्ती में कुल 1022 पद भरे जाएंगे। इसके तहत चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पद पर भर्तियां होंगी।

सैलरी

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर पद पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को महीने के 36,000 रुपए सैलरी मिलेगी। जबकि बाकी दोनों पद पर चयनित होने पर वेतन महीने के 41,000 रुपए है।

सिलेक्शन प्रोसेस

एसबीआई भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा और क्वालिफाइंग मार्क्स एसबीआई द्वारा बाद में दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स के मार्क्स के आधार पर फाइनल सिलेक्शन लिस्ट बनेगी।

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद के लिए स्टेट बैंक या किसी दूसरे सरकारी बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 60 से 63 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
करियर सेक्शन में जाएं। यहां दिए गए लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाएं।
उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अप्लीकेशन सबमिट करें।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2859 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी उमीदवार भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहता है। वह 26 अप्रैल तक EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल

अनारक्षित – 999 पद
एससी – 359
एसटी – 273
ओबीसी – 514
ईडब्ल्यूएस – 529
स्टेनोग्राफर के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल

अनारक्षित – 74 पद
एससी – 28
एसटी – 14
ओबीसी – 50
ईडब्ल्यूएस – 19
सैलरी

EPFO

EPFO द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। जबकि जबकि स्टेनोग्राफर पद पर सिलेक्ट उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत छूट दी जाएगी।

फीस

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपए फीस देनी होगी। जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होने चाहिए। इसके साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।
जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही डिक्टेशन-10, मिनट-80 शब्द प्रति मिनट, ट्रांसक्रिप्शन- 50 मिनट (इंग्लिश) 65 मिनट (हिंदी) होना जरुरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस

2800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित रिटन टेस्ट, स्टेनो स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म भरें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

click here to join our whatsapp group