हरियाणा CET इस बार बना सिरदर्द, लेटेस्ट फार्म को लेकर बवाल, उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ी !
CET 2023 notification: जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी और डी, महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल व TGT के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस बिच जानिए CET का notification...
May 29, 2023, 00:37 IST
follow Us
On
CET 2023 notification: जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी और डी, महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल व TGT के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें ग्रुप सी के 32 हजार, डी के 12 हज़ार, महिला और पुलिस कॉन्स्टेबल के 6,000 पद व टीजीटी के 7,500 पद शामिल है.
ग्रुप सी और डी की सभी भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के माध्यम से की जाएंगी. ग्रुप सी के लिए सीईटी का आयोजन हो चुका है और अब इसके दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जाने की तैयारी चल रही है. आयोग की तरफ से इसका शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है.
बिना बिजली के चलाएं यह फ्रिज, कमाल की कुलिंग से खिल उठेगा आपका चहरा !
क्वालिफिकेशन अपडेट करने की नहीं जरूरत
फिलहाल, आयोग की तरफ से ग्रुप डी के लिए फिर से पोर्टल खोला जा रहा है ताकि जिन युवाओं ने आवेदन नहीं किया है(CET 2023 notification) वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाए.
सीईटी के फार्म में क्वालिफिकेशन को अपडेट न कर पाने के प्रश्न के जवाब में कहा गया कि सीईटी में ग्रुप सी के लिए 12वीं और ग्रुप डी के लिए 10वीं की न्यूनतम योग्यता मांगी है.(CET 2023 notification) अगर कोई छात्र इसके बाद अगली पढ़ाई भी करता है तो उसे सीईटी में वह अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जब वह अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरेगा वह उस अनुसार अपनी अधिकतम योग्यता वहां भर सकता है.
लेटेस्ट भरा फार्म मान्य
मिल रही खबरों के अनुसार, ग्रुप सी की परीक्षा 20 जून से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेंगी.(CET 2023 notification) ग्रुप डी के लिए सीईटी का आयोजन सितंबर माह में संभावित है. हरियाणा में ग्रुप C और D के लिए 60 हजार पदों पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) भर्ती करने जा रहा है.
इसके लिए 10 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है. कुछ युवा आवेदकों ने भर्ती के लिए एक से अधिक फॉर्म भर दिए हैं. ये फॉर्म आयोग के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं. अब HSSC ऐसे फॉर्मों को डिलीट करने जा रहा है. आवेदक ने जो लेटेस्ट फॉर्म भरा है वही स्वीकार होगा.
Benefits ! इन्वर्टर वाला बल्ब मार्केट में मचा रहा है बवाल, यह बल्ब अब बिना लाइट निकल देगा सारी रात !