logo

Haryana CET Group C Registration Update: HSSC ने CET के बेस पर ग्रुप C और D के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करे रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  की तरफ से अब सभी विभागों, बोर्डों निगमों में जो भी सरकारी भर्तियां की जाएंगी वह सीईटी के जरिये की जाएंगी.Haryana CET Group C Registration Update जानिए इस खबर में...
 
Haryana CET Group C Registration Update:  HSSC ने CET के बेस पर ग्रुप C और D के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करे रजिस्ट्रेशन

Haryana CET Group C :- सभी सीईटी पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. लंबे वक्त से प्रतीक्षा कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. जी हां लंबे वक्त से CET पास सभी युवा पोर्टल खुलने के इंतजार में थे. गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana CET Group C Registration Update)  की तरफ से अब सभी विभागों, बोर्डों निगमों में जो भी सरकारी भर्तियां की जाएंगी वह सीईटी के जरिये की जाएंगी.

3.57 लाख युवा है CET Qualify 
ऐसे में Group C के लिए पिछले साल 5 और 6 नवंबर को हरियाणा के विभिन्न केंद्रों पर Common Eligibility Test यानि सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. लगभग 7.53 लाख युवा इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से लगभग 3.57 लाख युवाओं ने इसे Qualify किया है. 10 जनवरी 2023 को आयोग की तरफ से इस परीक्षा का Result घोषित किया गया था. क्वालीफाई करने वाले युवाओं को अब स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) देना होगा. सरकार का कहना है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से पदों की संख्या के 4 गुना टॉप उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

Haryana CET Group C Registration Update जारी किया जा चुका है परीक्षा का शेड्यूल 

यह भी पढ़े:UGC NET Result Topper: हरियाणा की बेटी ने किया ऑल इंडिया किया टॉप, बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने भी दी बधाई
आयोग की तरफ से फिलहाल 63 ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें भर्तियों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा. इन परीक्षाओं के लिए पूरा शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है. ग्रुप सी के लिए यह परीक्षाएं 13 मई से शुरू होंगी जो 15 जुलाई तक चलेंगी. फिलहाल आयोग की तरफ से आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. इस पोर्टल के जरिए सभी पास युवा CET Mains के लिए अप्लाई कर पाएंगे. आप ये लेख Haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

उम्मीदवार भर पाएंगे अपनी प्रेफरेन्स 
आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को अपनी अपनी Preference भरने का मौका दिया जाएगा. (Haryana CET Group C Registration Update) यह पहले ही साफ हो चुका है कि एक उम्मीदवार को केवल एक ही पोस्ट दी जाएगी. जैसे ही उम्मीदवार अप्लाई करेंगे उनके सामने सभी पदों का ब्यौरा आ जाएगा जिन के लिए वह Eligible है, इसके बाद उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार पोस्ट चुन सकते हैं. आपको बता दें कि सभी पास उम्मीदवार 14 अप्रैल से 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं ज्यादा जानकारी 
CET Mains परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन ही भेजने होंगे उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का 1 प्रिंट आउट भी निकाल ले क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के वक्त यह आवेदन फार्म मांगा जाएगा. पोर्टल से संबंधित सारी जानकारी एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर दीं गई है इसलिए उम्मीदवार वहाँ भी Visit कर सकते है. Group C की तरह ही ग्रुप डी का CET आयोजित होगा, लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं देना होगा. ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति सिर्फ सीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार ही की जाएगी. जल्द ही आयोग की तरफ से ग्रुप डी सीईटी का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े: विश्व की सबसे बड़ी Hydrogen Train 105 की रफ्तार, एक दिन में 360 किमी... हरियाणा के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी


click here to join our whatsapp group