logo

Haryana Group D Exam: खट्टर सरकार की तरफ से ग्रुप डी की परीक्षा देने वालो के लिए बड़ी सौगात, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Group D Exam News:हरियाणा राज्य के ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले आवेदको के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विशेष रूप से उनके लिए जो ग्रुप-डी का पेपर देने वाले है, जो कि 21 और 22 को परीक्षा देने वाले है, क्योंकि अब उसके लिए रोडवेज़ सेवा फ्री रहने वाली है।

 
Haryana News

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि खट्टर सरकार ने ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले को लिए 21 और 22 अक्तूबर के दिन निःशुल्क रोडवेज़ सेवा का ऐलान कर दिया है। पेपर के दिन का पास सिर्फ परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर लिखा जाएगा, और उस दिन उसका आने जाने का किराया नहीं लगेग।

वही यो इस परीक्षा को देने वाले है उनके लिए ये नियम है। वे एडमिट कार्ड पर छपे पास के साथ परीक्षा के दिन के लिए तैयारी कर सकते हैं और इसी के साथ उनकी किराये कि चिंता भी खत्म होने वाली है।

21 और 22 अक्टूबर के दिन है परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके लिए लिखित परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली है। आपको बात दे कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप डी के तहत 13000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती होने वाली है।

सीईटी ग्रुप डी में 13536 पदों के लिए यह लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में लगभग 13 लाख 75 हजार 151 लोग भाग लेने वाले है। परीक्षा दिन में दो बार होगी। पहली सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी 3 बजे से 4:45 बजे तक होने वाली है।

परीक्षा के दो चरणों में प्रत्येक सिटिंग में लगभग 3 लाख 44 हजार आवेदन बैठने वाले है। वही चंडीगढ़ के  साथ हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन में परीक्षा के लिए हरियाणा के 17 अन्य जिलों में केंद्र है। और इन्ही जगहो पर परीक्षा होने वाली है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने भी दिव्यांग और महिला परीक्षार्थियों के लिए खास खयाल रहा है। वही अगर आप देखे तो दिव्यांग परीक्षार्थियों को उनके घरेलू जिले में एक केंद्र मिलेगा। वही दूसरी तरफ महिला परीक्षार्थियों को भी उनके घर या निकटतम स्थान पर परीक्षा का स्थान दिया जाएगा।

Tags: Haryana, Group D Exam, Haryana Govt, Exam, Roadways Free Pass, hisar-state, cm manohar lal, group d exam, हरियाणा न्यूज, सीएम मनोहर लाल, ग्रुप डी एग्जाम, रोडवेज सेवा फ्री,Haryana news, Haryana News, Haryana News in Hindi, Haryana Government, Haryana Government News in Hindi, Tau Khattar News, Tau Khattar News in hindi, Haryana Update, Haryana News Update, हरियाणा सरकार, हरियाणा न्यूज हिन्दी, हरियाणा की खबर, हरियाणा खबर, ताऊ खट्टर, Trending news, Trending News in hindi

click here to join our whatsapp group