logo

Haryana HKRN Vacancy 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में निकली नई बम्पर भर्ती, जारी हुआ नया नोटीफीकेशन

हरियाणा के खेल स्टेडियमों में HKRN Vacancy 2023 ग्राउंडमैन और चौकीदार-सह- माली के पदों पर अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिये  नियुक्तियां की जाएगी.जानिए नई अपडेट.....
 
Haryana HKRN Vacancy 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में  निकली नई बम्पर भर्ती, जारी हुआ नया नोटीफीकेशन 

हरियाणा के खेल स्टेडियमों में HKRN Vacancy 2023 पर ग्राउंडमैन और चौकीदार-सह- माली के पदों पर अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिये  नियुक्तियां की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खेल विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह इस Process को शीघ्र पूर्ण करें. मुख्यमंत्री ने वीरवार को अधिकारियों के साथ खेल विभाग की समीक्षा बैठक की.

परिवार पहचान पत्र में उपलब्ध हो सारी जानकारी
विभाग की तरफ से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध या Contract आधार पर 202 जूनियर कोच, 254 ग्राउंड्समैन तथा 203 चौकीदार-सह- माली सह- सफाई कर्मचारी भरने का प्रस्ताव दिया गया है. पंचकूला में स्थापित की जा रही खेल अकादमी के लिए भी एक प्रबंधक, 8 प्रमुख कोच, तीन खेल फिजियोथेरेपिस्ट, एक डाइटिशियन और एक साइकोलॉजिस्ट की भी मांग की गई है.

यह भी पढ़े: Free Gas Cylinder Yojana 2023: खुशखबरी! सरकार दे रही बिल्कुल फ्री गैस सिलेंडर, ऐसे उठाए तुरंत लाभ

मुख्यमंत्री की ओर से यह भी कहा गया है कि सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक खिलाड़ी, चाहे उसने पदक जीता है या किसी खेल में हिस्सा लिया है, उसकी पूरी जानकारी परिवार पहचान पत्र में उपलब्ध हो. आप ये लेख haryanaupdate पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

HKRN Vacancy 2023 में बेहतरीन खिलाड़ियों की हुई है 179 नियुक्तियां
खेल निदेशक पंकज नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 तक 216 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सामने सरकारी नौकरी की नियुक्ति रखी गई थी जिनमें से 179 खिलाड़ियों ने Join किया है जबकि 2023-14 में केवल 41 खिलाड़ियों को हो नौकरी दी गई थी. 24 आवासीय अकादमियां खोलने का भी प्रस्ताव है  जिनमें 600 एथलीट को 12 खेलों की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इन आवासीय अकादमियों में हर खिलाड़ी को 400 रुपये प्रतिदिन खुराक भत्ता भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े: Free Custom Duty: अब इन दवाईओं पर नही लगेगी Custom Duty, सरकार का बड़ा फैसला

अखाड़ा संचालकों को भी किया जाना चाहिए सम्मानित 
HKRN Vacancy 2023 के लिए सीएम ने कहा कि एक ऐसी योजना बनाई जाए जिसके अंतर्गत ग्रामीण पृष्ठभूमि के पारम्परिक खेल जैसे कि कुश्ती, कबड्डी के लिए खेल प्रतिभाओं को निखारने वाले अखाड़ों संचालकों को भी सम्मान दिया जाए. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने अपने Budget अभिभाषण में कुश्ती जगत में अखाड़ा संचालन में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले मास्टर चंदगी राम के ने नाम से खिलाडियों के लिए “स्पोट्र्स पर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट स्कीम (Sports Person Insurance Benifit Scheme) का ऐलान भी किया है.