Haryana HPSC Recruitment: हाईकोर्ट ने हरियाणा PGT के कुल 4,476 पदों पर निकली भर्तियाँ लगाई रोक, युवाओं को लगा बड़ा झटका
Haryana PGT Recruitment :- जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानि PGT के पदों पर भर्तियां की जानी है.(Haryana HPSC Recruitment) लेकिन आयोग की तरफ से बार-बार भर्ती के लिए नियमों को बदला जा रहा है जिससे अभ्यर्थी काफी परेशान है. आयोग द्वारा पीजीटी भर्ती का Pattern बार-बार बदले जाने के कारण भिवानी जिले की रहने वाली पूनम ने High Court में याचिका दाखिल की थी.
हाईकोर्ट ने सरकार और आयोग के दिया नोटिस(Haryana HPSC Recruitment)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला लिया है कि एचपीएससी के जरिए होने वाली पीजीटी भर्ती पर फिलहाल रोक रहेगी. (Haryana HPSC Recruitment)इसके साथ ही हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार और Commission को इस बारे में जवाब देने के लिए Notice भी जारी किया है. पूनम कुमारी ने हाईकोर्ट से कहा कि अगस्त 2019 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से पीजीटी के विभिन्न विषय के शिक्षकों के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.
बार-बार बदले जा रहें है भर्ती के नियम
November 2020 में पदों को भरने की जिम्मेदारी HPSC को दें दीं गई और इसके लिए फिर से विज्ञापन जारी हुआ. भर्ती को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 में एचपीएससी द्वारा परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया गया. इस पैटर्न के अनुसार 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाने थे. इसके बाद 20 मार्च को HPSC ने परीक्षा के लिए नया शेड्यूल घोषित कर दिया.(Haryana HPSC Recruitment) इसके अनुसार परीक्षा को दो चरणों में बांट दिया गया. इसके तहत तय किया गया कि पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी और इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- PGT के कुल 4,476 पदों पर 45 हजार युवाओं ने किया Apply किया हुआ है.
- पीजीटी की भर्ती पिछले चार साल से बीच अधर लटकी हुई है. Haryana में पीजीटी के 4476 पदों के लिए 2019 में भर्ती निकली गई थी.
- वर्ष 2021 में फिर इन्हीं पदों को फिर से विज्ञापित किया गया.
- पहले भर्ती की जिम्मेदारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास थी परन्तु सरकार ने फैसला लिया कि ग्रुप A और B की भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाएगी. ऐसे में पीजीटी की भर्ती एचपीएससी के पास चली गई.
- दिसंबर 2022 में एचपीएससी ने 50 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य और निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) को शामिल कर तीसरी बार पदों का विज्ञापन जारी किया.
- मार्च 2023 में भर्ती वापस ले ली गई. 20 मार्च 2023 को नया नियम बनाया कि परीक्षा बहुविकल्पीय नहीं, बल्कि Subjective होगी.
- 29 मार्च को फिर इसे संशोधित किया गया कि पीजीटी के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें एक प्रारंभिक और दूसरी मुख्य परीक्षा होगी.
पिछले 4 साल से तैयारी में लगे हैं युवा
याची ने कहा कि Recruitment Process के शुरू होने के बाद इस प्रकार नियम बदलना उचित नहीं है. याचिकाकर्ताओं ने बताया कि वह इस भर्ती के लिए पिछले चार साल से तैयारी में लगे हैं. परीक्षा से ठीक पहले नई प्रक्रिया को अपनाना अवैध और अपनी मनमानी करना है.(Haryana HPSC Recruitment) याचिका में कहा गया है कि आयोग ने पहले बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ लिखित परीक्षा का ऐलान किया था लेकिन बाद में व्यक्तिपरक प्रश्नों के साथ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर दीं. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.