logo

Haryana Jobs: नौकरी का सुनहरा अवसर ,यहाँ कीजिये आवेदन

हरियाणा सरकार ने  खुशखबरी दी है। सरकार  शिक्षा व पुलिस विभाग मे रिक्तियों की भर्ती करने जा रही हैं
 
 नौकरी का सुनहरा अवसर

Haryana Update: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर ने लोंगो को एक बार फिर खुश किया है ।

 

बेरोजगार बैठे युवाओं को रोजगार देने हेतु  लिए सरकार ने हरियाणा में Education and Police Department मे रिक्त पदों की भरपाई शुरू कर दी गई है ।

65,000 नौकरी के अवसर शुरू होंगे.
 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की उनकी सरकार ने अपने शासन काल में 1 लाख नौकरियाँ दी है । साथ ही  Education and Police Department में 65,000 पदों पर भर्ती अब शुरू होने जा रही है । 

हरियाणा में अब युवाओं को रोजगार मिलने के साथ हरियाणा बुलंदियों की नई ऊंचाई को छू लेता है । 


खटर सरकार बाकी राज्यों की तुलना में युवाओं को रोजगार देने में आगे है । हरियाणा अब रोजगार के मामले में बुलंदियाँ छू रहा है । मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सरकार नौकरियाँ देने का पूरा प्रयास कर रही है ।

 

पिछले छह सालों में महेंद्रगढ़ में 5  हजार  युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.


सीएम ने कहा की यदि कोई नौकरी देने के पैसे मांग रहा है तो तुरंत कार्यवाही होगी।


आवेदन के लिए लिंक : 

 https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx

हरियाणा में जनता को प्रोपर सुविधा नहीं मिल रही है क्योंकि शिक्षा और पुलिस में लंबे समय से रिक्त पद हैं.

अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है तो पुलिस विभाग में  कर्मचारियों की त्रुटि के चलते  प्रदेश की सुरक्षा सही से नहीं हो पा रही है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now