logo

Haryana News: CET के रिजल्ट का बढ़ता बवाल, देखे पुरी खबर

परिणाम जारी हुने के बाद से आरोप प्रत्यारोप चल रहा है. आवेदकों ने आरोप लगाते हुए कहा की आयोग ने रिजल्ट मे बहोत सी कमीयां छोड़ी है दुसरी ओर आयोग का कहना है कि अधिकतर गलतियां उम्मीदवारों ने की है. ऐसे में जारी किए गए रिजल्ट के नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे है.
 
Haryana News: CET के रिजल्ट का बढ़ता बवाल, देखे पुरी खबर

Haryana CET News: कुछ समय पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सभी CET मे पास हुए अभयर्थीयो का परिणाम जारी किया है. परिणाम जारी हुने के बाद से आरोप प्रत्यारोप चल रहा है. आवेदकों ने आरोप लगाते हुए कहा की आयोग ने रिजल्ट मे बहोत सी कमीयां छोड़ी है दुसरी ओर आयोग का कहना है कि अधिकतर गलतियां उम्मीदवारों ने की है. ऐसे में जारी किए गए रिजल्ट के नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे है.

50 युवाओं की ओर से आई है शिकायत

लगभग 50 युवाओं द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को अपने पड़ोसियों के बारे मे बताते हुए मैसेज भेजे है. मैसेज मे उन्होने बताया कि इन उम्मीदवारों द्वारा अतिरिक्त 5 नंबर गलत तरीके से लिए गए है. जानकारी के अनुसार पड़ोसी युवक ने सामाजिक-आर्थिक आधार के अंकों लिए है वे गलत है क़्यूँकि उनके घर में पहले से 2- 2 नौकरी हैं. ऐसे में इन मामलो पर तहकिकात करने कि मांग की गई है.

शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त रखा जाएगा

कमीशन ने भी शिकायतकर्ता को विश्वास दिलाया है कि नाम-पता बताने पर उनकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी. पहले इन शिकायतों की जांच की जाएगी उसके बाद परिक्षा का आयोजन किया जाएगा. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी है कि, कि ग्रुप-सी की भर्ती का स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 15 जुलाई के बाद होगा. जल्द ही सभी परिक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

आयोग के आदेश देने के बाद 36 हजार से ज्यादा युवाओ ने सामाजिक- आर्थिक आधार के 5 अंकों का दावा वापस ले लिया है. हालांकि ज़ब भर्तियों को प्रक्रिया पूरी होने से पहले आयोग द्वारा इस मामले की जांच अवश्य करेगा. वहीं कुछ भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी शिकायते भी शामिल है. कुछ एक्स सर्विसमैन ने कहा की उन्हे जनरल कैटेगरी मे डाल दिया. कुछ ने दावा किया की उनके घर मे कोई नौकरी नही है, कई ने EWS का फार्म भर दिया. इन सब ने जो भी जानकारियां दी है, उनकी जांच की जाएगी.

आयोग को कुछ इस तरह के मैसेज मिले

आयोग के पास जो संदेश भेजे गए उनमे कुछ इस प्रकार की जानकारी दी गई है जैसे मै पहले से सरकारी नौकरी पर हुं. मेरे नो जॉब का दावा नही करने पर भी नंबर जोड़ दिए गए है. लेकिन जांच करने पर पाया गया कि नो जॉब पर कल्कि किया हुआ था. इस पर युवक ने माफी मांगी. एक व्यक्ति ने कुछ युवाओं की सुची बनाकर आयोग को जानकारी दी है की इन सभी के द्वारा फादरलेस के लिए गए अंक फर्जी है. सुची मे सभी युवाओं और उनके पिता के नाम शामिल है. एक युवक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुछ लड़कियों के पति पहले से सरकारी नौकरी पर है.

Haryana News: हरियाणा मे "मेरा बिल, मेरा अधिकार" योजना कि शुरुआत, उपभोक्ताओ को मिलेंगे 30 करोड़ तक के बड़े इनाम, जानिए पुरी योजना

click here to join our whatsapp group