logo

Haryana News: खट्टर सरकार के विरोध में उतरे बेरोजगार युवा, एएपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ शुशील गुप्ता आए पक्ष में

गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी ने सरकार का जमकर विरोध किया। विरोध सीईटी पदों पर भर्ती को लेकर था। मुद्दा यह था कि जीतने पदों पर रिक्तियाँ निकाली गई थी पर सब पदों पर भर्तियाँ होनी चाहिए। 

 
खटर सरकार के विरोध में उतरे बेरोजगार युवा, एएपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ शुशील गुप्ता आए पक्ष में 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: सीईटी पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को मौका देने और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हक की आवाज उठाने के लिए  AAP ने गुरुग्राम में जोरदार प्रदर्शन किया.

डिस्ट्रिक्ट क्लब से हरीश बेकरी तक एकत्रित होकर AAP कार्यकर्ताओं ने विरोध परदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनोहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रैली का नेतृत्व  एएपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। 

डॉ. सुशील गुप्ता बोले कि प्रदेश में 1 लाख  80 हजार पद रिक्त हैं। सरकार प्रदेश को बेरोजगारी कि और लेके जा रही है।साढे 3 लाख युवाओं ने सीईटी एकजाम पास किया था।

मतलब एक पद हेतु 2 उम्मीदवार इंतज़ार में हैं। पर सरकार मौका दे कहाँ रही है. जीतने पद खाली हैं अगर हम इससे एक भी पद कम भरेंगे तो हमें स्वीकार नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव से पहले सभी पदों को भरना होगा. 27 लाख युवा बेरोजगारी में जी रहे हैं। सरकार कुछ नहीं कर रही बस राज्य को बर्बाद कर रही है। 

प्रदेश के युवा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। अगर सरकार ने रिक्तियाँ भर दी तो ही वो चुनाव लड़ पाएगी अन्यथा भड़के युवा उसे चुनाव लड़ने नहीं देंगे। 

आगे उन्होने कहा की पदों पर रिक्तियों के लिए उम्मीदवार न्यूनतम बुलाये जा रहे हैं. इनमें से 50 प्रतिशत को अनुमति दी जाएगी और 50 प्रतिशत को पोस्ट पर वापस भेज दिया जाएगा। फिर इसके लिए दोबारा परीक्षा दें।

मनोहर सरकार 1 लाख 80 हजार रिक्तियों हेतु पर चार गुना बच्चों को परीक्षण के लिए क्यों नहीं बुलाती? ये खट्टर सरकार की साजिश है, वो चाहते हैं कि युवा कोर्ट चले जाएं और मामला लटका रहेगा.

उन्होंने कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की इस बेरोजगारी से कांग्रेस भी तालुक रखती है. जब आठ साल तक युवाओं पर अत्याचार होता था, जब कांग्रेस के नेता वातानुकूलित कमरों में सोते थे।

उन्होंने कहा कि सिरसा के अमित शाह ने कांग्रेस को गद्दार और डकैत कहा और भूपेन्द्र हुडडा कहते हैं कि अमित शाह मेरे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बीजेपी से क्या कॉन्फिगरेशन है.