logo

Haryana PGI Vacancy: PGI में खुलने वाला है सरकारी नौकरी का पिटारा, 380 पदों पर होगी भर्ती

यदि आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही PGI में नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है. संस्थान में पिछले काफी सालों से कुछ पद खाली पड़े हुए हैं. अब इन पदों को भरने की Process जल्द से जल्द शुरू की जाएगी.PGI Vacancy के बार में अधिक जाने...
 
Haryana PGI Vacancy: PGI में खुलने वाला है सरकारी नौकरी का पिटारा, 380 पदों पर होगी भर्ती 

PGI Vacancy  :- यदि आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही PGI में नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है. संस्थान में पिछले काफी सालों से कुछ पद खाली पड़े हुए हैं. अब इन पदों को भरने की Process जल्द से जल्द शुरू की जाएगी. आज की इस खबर से युवाओं को काफी राहत मिलने वाली है. इस दौरान Doctor से लेकर अन्य पैरामेडिकल पदों पर तैनाती की जाएगी. इसके लिए केंद्रीय सचिव की तरफ से हरी झंडी भी दे दी गई है.

जल्द Haryana PGI Vacancy में इन पदों पर की जाएगी बड़ी भर्ती 
संस्थान में खाली पड़े 380 पदों को शीघ्र भरने के साथ ही अन्य पदों को सृजन करने की अनुमति भी प्रदान की गई है. संस्थान इन पदों पर तैनाती के लिए Website व विज्ञापन के जरिए सूचना जारी कर सकता है.

यह भी पढ़े: NABARD Bank Bharti Latest Update: NABARD में कौन बन सकता है अधिकारी, मिलेगा इतने लाख का वेतन

पीजीआई (Haryana PGI Vacancy) ने केंद्र सरकार को डॉक्टर, नर्सिंग, स्टाफ, टेक्नीशियन, क्लर्क और सेनेटरी अटेंडेंट के 380 खाली पदों को September तक महीने तक भर दिया जाएगा.आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सितंबर तक पूरी हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया 
पीजीआई के डीडीए कुमार गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि September के लास्ट तक 380 पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.(Haryana PGI Vacancy) इससे कार्यरत मौजूद कर्मचारियों को बोझ से भी राहत मिल जाएगी. साथ ही मरीजों को भी राहत मिलेगी. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, अब मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े:SSC GD Constable NTA Answer Key: एसएससी जीडी फाइनल आंसर की जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now