logo

Haryana Police job Recruitment: 6000 पदों के लिए हरियाणा पुलिस में निकली भर्ती, पहले होने वाली है PMT

Haryana Police Bharti :जो भी हरियाणा पुलिस में नौकरी में नौकरी करना चाहते है उनके लिए एक खुश खबरी है भारत सरकार ने हरीयाणा पुलिस में भर्ती निकाली है ।
 
Haryana Police job Recruitment: 6000 पदों के लिए हरियाणा पुलिस में निकली भर्ती, पहले होने वाली है  PMT

Haryana Update: आपको बता दे कि इस बार की Haryana Police भर्ती के नियमों में सरकार ने बदलाव किए हैं । इन नियमो को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बदले है ।

इस भर्ती की फाइल वित्त विभाग के पास भेजी जा चुकी है । वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा ।

इस भर्ता में NCC के कैडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी-

हम आपको बता दें कि अह जल्दी ही सरकार की तरफ से हरियाणा पुलिस के 6000 पदों के लिए भर्ती निकाल दा जाएगी ।

आपको बता दे कि इन 6000 पदों में 5000 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए होने वाले है और 1000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए होने वाले है । इस बार की भर्ती में कुछ परीवर्तन भी हुए है ।

इस बार  NCC के कैडेट्स को प्राथमिकता मिलेगी । अब उच्च शिक्षा के लिए अंक ना देकर लंबाई और समय से पहले दौड़ करने वाले को Extra Marks मिलेगे ।

इस भर्ता में इनके Extra Marks मिलेगे-

आपको बता दे कि इस बार शारीरिक नाप- तौल (PMT) करने वाले 7 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने वाले है ।  PMT में पास होने के बाद लिखित परीक्षा होगाी और सबसे आखिर में दौड़ होगी ।

आपको बता दे की इस बार के नए नियम के तहत Excellent श्रेणी में दौड़ को पूरा करने वाले उम्मीदवार को दो अतिरिक्त अंकों दिए जाएगे, और जिस उम्मीदवार का लंबाई 6 फीट से ज्यादा होगी उन्हे 3 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे ।

इसमे सामाजिक आर्थिक मानदंड के बाद ढाई अंक जबकि NCC के उम्मीदवारो को भी ढाई अंक दिए जाएगे । ऐसा इस लिए किया गया है ताकि 12वीं पास उम्मीदवार भी परीक्षा में हिस्सा ले पाएं ।

भर्ती की प्रक्रिया नए सेवा नियम मिलते ही शुरू हो जाएगी- 

इन नियमो में इस लिए बदलाव हुए है क्योकि सिपाही को ज्यादातर Field में ड्यूटी करनी होती है, इसके लिए उनका शारीरिक रूप से पुरी तरह Fit होना जरुरी है ।

आपको बता दे कि इस पुलिस भर्ती में CET पास उम्मीदवारो को पहले PMT (physical measurement test) और PST (physical feminization test) देना जरुरी है ।

जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं को पास करे लेगे केवल उन्हें ही लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा । HSSC के चेयरमैन ने कहा है कि यह पुलिस भर्ती नए नियमों के के तहत ही होगी ।

इसी के साथ उन्होने कहा है कि सरकार जैसे ही नए Service Rules पास करेगी, उसी के बाद इन पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । आपको बता दे की CET पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है ।

tags: Haryana Police, Recruitment, PMT, NCC, 6000 posts, government job, male candidates, female candidates, physical measurement test, physical feminization test, written test, Service Rules, CET

click here to join our whatsapp group