logo

बेरोजगार युवाओं के लिए Haryana Roadways विभाग में HKRN के द्वारा जल्द निकाली जाएगी भर्ती, इन डोक्यूमेंट को रखे तैयार

HKRN Recruitment: अगर आप किसी नौकरी की तलाश कर रहे है तो हरियाणा परिवहन विभाग जल्द ही HKRN के द्वारा भर्ती निकालेगा, इसलिए आप आप तैयार रहे। आपको जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा परिवहन विभाग कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत से क्लर्क (clerk)के साथ कई अन्य पदों पर भी भर्ती निकालेगा, आइये जाने इन भर्तियों के बारे मे
 
बेरोजगार युवाओं के लिए Haryana Roadways विभाग में HKRN के द्वारा जल्द निकाली जाएगी भर्ती, इन डोक्यूमेंट को रखे तैयार

Haryana Update: परिवहन विभाग के निदेशक की ओर से डिपो महाप्रबंधकों को लिखे पत्र के मुताबिक विभाग में क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी और टिकट वेरिफायर के स्वीकृत, भरे और रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है.यह भी कहा गया है कि डिपो को मांग के अनुरूप Haryana Kaushal Rozgar Nigam के पदों पर भर्ती करना होगा।

HKRN Jobs: हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा निकाली जाएगी 9 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी, देखे Latest Update


जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी

चरखी दादरी डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप अहलूवालिया (General Manager Pradeep Ahluwalia) ने पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग एचकेआरएन के माध्यम से टीवीएफ, क्लर्क और पत्थर टाइपिस्ट की भर्ती करेगा। इस पत्र में डिपो में रिक्तियों के बारे में सूचना मांगी गई है। HKN जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इस बीच, कर्मचारी संघों ने HKN द्वारा रोडवेज विभाग में भर्ती का विरोध करते हुए स्थायी भर्ती की मांग की है।

यह याद किया जा सकता है कि पहले से ही घाटे में चल रहे हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) को क्लर्कों द्वारा मुश्किल में डाल दिया गया है जो पिछले एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं। इससे विभाग का कार्य बाधित हो रहा है. हालांकि, अधिकांश डिपो में अस्थाई कर्मचारी ही लिपिक संबंधी कार्य कर रहे हैं। सितंबर में सभी डिपो स्तर पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

HKRN Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा परिवहन विभाग में HKRN के जरिये निकलेगी भर्ती, ये डोक्यूमेंट रखे तैयार.

tags: हरियाणा सरकार, हरियाणा परिवहन विभाग, HKRN Requirement, Sarkari Naukri, Haryana News, Haryana News Hindi, Haryana Government, Haryana Transport Department, Haryana Roadways Depo, HKRN Requirement,हरियाणा रोडवेज भर्ती, बेरोजगार के लिए नौकरी,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now