logo

Haryana roadways recruitment 2023 की नोटीफीकेशन हो चुकी है जारी, फटाफट करे आवेदन

हरियाणा रोडवेज भिवानी ने अप्रेन्टिस के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उमीदवार रोडवेज भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 
Haryana roadways recruitment 2023 की नोटीफीकेशन हो चुकी है जारी, फटाफट करे आवेदन 

हरियाणा रोडवेज भिवानी ने अप्रेन्टिस के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उमीदवार रोडवेज भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रोडवेज भर्ती के लिए आईटीआई पास उमीदवार 28 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक अपना फॉर्म भर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाईट “apprenticeshipindia.org” पर दिनांक 28.01.2023 से 03.02.2023 सांय 17:00 बजे तक कर सकते हैं।

आवेदन के समय उम्मीदवार अपना फोटो, आधार नं० आई० डी०, पैट्रिक प्रमाण पत्र, आई० टी० आई० विभाग द्वारा जारी आई० टी० आई० पास का पूल प्रमाण पत्र ( with marks) ही अपलोड करें तथा आवेदन करने उपरान्त अपलेड किए गए दस्तावेजों की फोटोप्रति कार्यालय, महाप्रबन्धक, हरियाणा राज्य परिवहन, रेवाड़ी में जमा करवाएं।

यदि उम्मीदवार अपलोड दस्तावेजों की फोटोप्रति कार्यालय में जमा नहीं करवाता है तो उसके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

दिनांक 03.02.2023 के पश्चात् किए गए आवेदन मान्य नहीं होगें।

Haryana Roadways Apprentice Selection Process
सफल प्रशिक्षुओं का चयन आई० टी० आई० पार्कीट के अंकों अनुसार के वल पैरिट आधार पर ही किया जाएगा।(
 haryana roadways driver recruitment 2023) जिन प्रशिक्षु उम्मीदवारों द्वारा आवेदन करने उपरान्त अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा करवाएं गए हैं उन उम्मीदवारों के दस्तावेज दिनांक 06.02.2023 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय द्वारा गठित कमेटी द्वारा चैक किए जाएगें।

अतः सभी उम्मीदवार उपरोक्त निश्चित तिथि एवं समय पर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में अपने मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित होवें ।

सफल प्रशिक्षु उम्मीदवारों का चयन आई०टी० आई० मार्कशीट के अंकों अनुसार केवल मैरिट आधार पर ही किया जाएगा। नोट अपलोड किए गए दस्तावेजों की प्रति केवल दिनांक 02.02.2023 को सांय 15:00 बजे तक कार्यालय में जमा की जावेगीं ।

click here to join our whatsapp group