logo

Haryana Sarkari Noukri: 12वीं पास के लिए हरियाणा में निकली इतने पदों पर क्लर्क और चपरासी के पदों पर सरकारी नौकरी! एसे करे आवेदन

Sarkari Noukri: हरियाणा के चंडीगढ़ में चपरासी व क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.....
 
Haryana Sarkari Noukri: 12वीं पास के लिए हरियाणा में निकली इतने पदों पर क्लर्क और चपरासी के पदों पर सरकारी नौकरी! एसे करे आवेदन 

Haryana Sarkari Noukri: हरियाणा के चंडीगढ़ में चपरासी व क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन डाक के जरिए भेज सकते हैं. महिला व पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

Vacancy Details
क्लर्क: 2पद

चपरासी: 1 पद

Important Dates
आवेदन करने की शुरू तिथि: 03 मई 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 मई 2023

Selection Process
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखनी होगी.

Education Qualification
क्लर्क: आवेदक – प्रथम श्रेणी से 12वीं पास अथवा स्नातक पास होने चाहिए तथा उन्हें कम्प्यूटर पर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.

चपरासी: आवेदक दसवीं पास होने चाहिए.

Application Fee
आवेदकों को फीस का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के जरिए करना  होगा. 200 रुपये का भारतीय पोस्टल आर्डर या बैंक ड्राफ्ट जो Haryana State Council for Child Welfare, चंडीगढ़ के पक्ष में Chandigarh में देय हो भेजना होगा. पोस्टल आर्डर के आगे बैंक ड्राफ्ट (पीछे) पर आवेदक अपना नाम तथा पूरा डाक पता (मोबाइल नम्बर सहित) लिख दें.

How to Apply
इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे.
सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
आवेदन फार्म में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें.
भरे गए आवेदन फार्म को  O/o Haryana State Council for Child Welfare, Bal Vikas Dhawan, Khoti No 650, Sector 16 D. Chandigali 160016 के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें.

click here to join our whatsapp group