logo

Haryana Kaushal Rojgar Nigam को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, सरकार ने दे दी इतनी बड़ी खुशखबरी

Haryana Update: अगर आप हरियाणा मे रहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश मे हैं तो ये खबर आपके काम की है। HKRNको लेकर खट्टर सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है।
 
hkrn news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Latest Update: हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरी की भर्ती करने वाली संस्था हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। खट्टर सरकार ने वेतन (Salary) में बड़ा बदलाव करते हुए 10 से 20 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है।

HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे निकली बम्पर सरकारी भर्तियाँ, 18 सितंबर से पहले ऐसे कर लें आवेदन

इस नोटिफ़िकेशन में कहा गया है कि तीसरे स्तर पर 10 साल के अनुभव के लिए वेतन की दर को बढ़ाकर 20,700 रुपये कर दिया है। इसके अलावा, 10 साल के अनुभव के साथ द्वितीय स्तर की नौकरियों (Group-B) के लिए वेतन आधार दर 22,000 रुपये और प्रथम स्तर (Group-A) की नौकरियों के लिए 18,100 रुपये कर दिया है।

tags: हरियाणा कौशल रोजगार निगम, एचकेआरएन, HKRN, Haryana Kaushal Rojgar Nigam, एचकेआरएन अपडेट, हरियाणा सरकारी नौकरी, हरियाणा सरकारी नौकरी न्यूज़, haryana news, haryana latest update,