logo

हरियाणा की TGT पदों के लिए लिखित परिक्षा हुई समाप्त, रिजल्ट को लेकर आई बड़ी update सामने !

Haryana TGT vacancy: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से TGT के 7,471 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है, जानिए पूरी update...
 
हरियाणा की TGT पदों के लिए लिखित परिक्षा हुई समाप्त, रिजल्ट को लेकर आई बड़ी update सामने !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana TGT vacancy: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से TGT के 7,471 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है. 29, 30 अप्रैल और 13 व 14 मई को हुई लिखित परीक्षा के बाद अब आयोग ने राहत की सांस ली है.

इन पदों के लिए कुल 30,727 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है जबकि इन पदों के लिए कुल 36,873 ने आवेदन भेजें थे. (Haryana TGT vacancy)ऐसे में कुल अभ्यर्थियों में से 83.33 अभ्यर्थियों ने ही लिखित परीक्षा दी. इस बात पर ध्यान दें कि इस बार सभी विषयों की लिखित परीक्षा के लिए एकमात्र सेंटर पंचकूला ही बनाया गया है.

जून में रिजल्ट घोषित 
आयोग का दावा है कि 15 जून तक लिखित परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. (Haryana TGT vacancy)29 व 30 अप्रैल को हुई अलग- अलग विषयों की परीक्षा के लिए 24,330 आवेदकों को रोल नंबर जारी किया गया था.

इनमें से 19738 ने लिखित परीक्षा दी. इसके बाद, 13 मई को मेवात कैडर के लिए सोशल स्टडीज की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 2,608 में से 2084 लिखित परीक्षा में शामिल हुए.

14 मई को अंग्रेजी विषय के लिए 9,343 में से 8,475 और शाम के सत्र में हुई आर्ट्स विषय की लिखित परीक्षा में 592 में से 530 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए.(Haryana TGT vacancy) इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि परीक्षा शांति से संपन्न हुई है.

आयोग का प्रयास रहेगा कि 15 जून तक परिणाम जारी कर दिया जाए.

हरियाणा के बुजुर्ग लोगो के लिए ताऊ खट्टर की यह नई शानदार योजना, अब घर बेठे मिलेंगे लाभ !

हरियाणा की नई बम्पर भर्ती, अब सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर करें आवेदन !