logo

HKRN Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा परिवहन विभाग में HKRN के जरिये निकलेगी भर्ती, ये डोक्यूमेंट रखे तैयार...

हरियाणा में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर साबित होगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा परिवहन विभाग में कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से क्लर्क के साथ कई अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाने है। 
 
HKRN Jobs:हरियाणा परिवहन विभाग में HKRN के जरिये निकलेगी भर्ती,Haryana Kaushal Rozgar Nigam,HKRN Jobs 2023,Latest Vacancy,HKRN,Recruitment,

HKRN Jobs 2023: हरियाणा में रोजगार की बाट जोह रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा परिवहन विभाग में कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से क्लर्क के साथ कई अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाने है। इस बारे में विभाग द्वारा प्रदेश के सभी डिपो महाप्रबंधकों को पत्र लिखते हुए स्टाफ का पूरा डाटा मांगते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

DA Arrear Good News: लो इंतजार हुआ खत्म, कर्मचारियों की लगी लॉटरी, DA Arrear और DA Hike पर जारी किया गया नया आदेश

बता दे कि हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) में पहले से ही घाटे में चल रहे क्लर्कों ने पिछले एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर रहे हैं, जो स्थिति को और भी बदतर बना दिया है। इससे विभाग का काम प्रभावित होता है।

हालांकि ज्यादातर डिपो में अस्थाई कर्मचारियों द्वारा क्लर्क संबंधित कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है। माना जा रहा है कि सितंबर महीने में नई भर्ती प्रक्रिया सभी डिपो स्तर पर शुरू हो जाएगी।

परिवहन विभाग के निदेशक द्वारा डिपो महाप्रबंधकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विभाग में लिपिक, हिंदी स्टैनो टाइपिस्ट (hindi steno typist) और टिकट वैरिफायर के स्वीकृत, भरे और खाली पदों के बारे में जानकारी चाहिए। साथ ही कहा गया है कि डिपो में कौशल रोजगार निगम के पदों पर भर्ती की जानी चाहिए।

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

चरखी दादरी (Charkhi Dadri) डिपो महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने पत्र की पुष्टि करते हुए कहा है कि विभाग द्वारा HKRN के माध्यम से क्लर्क, स्टोनाे टाइपिस्ट हिंदी(stone typist hindi) व TVF की भर्ती की जाएगी। इस पत्र में डिपो में रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है। 

इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही HKRN के माध्यम से शुरू किया जाएगा। साथ ही, रोड़वेज विभाग में HKRN के माध्यम से भर्ती होने पर कर्मचारी संगठनों ने विरोध जताया है और स्थाई भर्ती की मांग की है।

10वीं पास वालों की हुई बल्ले-बल्ले, HKRN में निकली बम्पर पदों पर भर्ती

tags: ,Haryana Kaushal Rozgar Nigam,HKRN Jobs 2023,Latest Vacancy,HKRN,Recruitment,hkrn recruitment 2023,Vacant Jobs,एचकेआरएन भर्ती,कौशल रोजगार वैकेंसी 2023,सरकारी नौकरी,हरियाणा रोडवेज भर्ती,10th pass job,Sarkari Naukri, Haryana News Hindi,

click here to join our whatsapp group