logo

HKRN Vacancy 2023: 10वीं पास के लिए एक बेहतरीन मौका, हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने निकाली असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर भर्ती

HKRN Jobs, Haryana : Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) ने असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) के पद के लिए भर्ती निकाली हैं।
 
HKRN Vacancy 2023: 10वीं पास के लिए एक बेहतरीन मौका, हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने निकाली असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर भर्ती

Haryana Update: आपको जान लेना चाहिए कि ये भर्तियां Contract के तहत होने वाली है । जो भी इस भर्ती (HKRN Vacancy 2023) के लिए अपलाई करना चाहता है वो Online अपलाई कर सकता है ।

जो भी इनके लिए अपलाई कर रहा है वो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपलाई कर सकता है । हम आपको इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी देने वाले है । यदि आप भी अपलाई करने की सोच रहे है तो इसे आखिर तक ध्यान से पढ़ें ।

इस भर्ती से संबंधित ये है कुछ महत्वपूर्ण तारीख -

1. भर्ता की सुचना जारी होने की तारीख- 16 जून 2023
2. इसके लिए अपलाई करने की आखिरी तारीख- अभी तक जारी नही हुई

 

ये है आवेदन करने के लिए शुल्क- 


1. General/EWS:/OBC Rs. 236 /-
2. ST/SC/ESM: Rs. 236 /-
3. Persons with some Disabilities: Rs. 236 /-

आप इसे केवल Online ही जमा करवा सकते है ।

ये है खाली पदो की संख्या- 

यह भर्ता 220 पदों के लिए निकाली जाएगी ।

भर्ता की आयु सीमा- 

इस भर्ती के  लिए आयु आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 42 रखी गई है ।
SC/ ST /OBC/PWD/ PH के वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम के तहत कुछ छूट भी दी जाएगी ।

इस भर्ता के लिए कुछ महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यता-

इसके लिए उम्मीदवार कम से कम Electrician / Wiremen Trade के साथ ITI पास होने चाहिए ।

जाने कैसे करें आवेदन-

1. सबसे पहले आपको बता दे कि आप केवल ऑनलाइन माध्यम से अपलाई कर सकते है ।
2. तो इसके लिए आप दिए गए लिंक को खोलें और दी गई सभी जानकारीयों को ध्यान से पढ़े ।
3. आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
4. इसके बाद आप इस भर्ता कि लिंक को खोले आौर देखे की आप इनकी योग्यता को पुरी करते है तो आप “अभी आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें ।

 5. आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी अपलाई पत्र को भरें ।
6. वहा पर मांगे गए सभी सहायक दस्तावेज़ो को अपलोड कर दें ।
7. आखिर में देखे की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारीयों को ध्यान से देखे की ये सभी जानकारी सही है ।
8 इसके बाद आप इसे “सबमिट” कर दे और आपका अपलाई पत्र जमा हो जाएगा ।

इस भर्ता का कार्य स्थल- 

आपको बता दे कि इसमें चुने गए उम्मीदवारों को हरियाणा के अलग-अलग जिलों (कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल, अंबाला, यमुनानगर,सोनीपत) में काम करना होगा ।

इस नौकरी की सैलरी यहा देखे-

इमें सभी उम्मीदवारों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत सैलरी दि जाएगी ।

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है-

1. Merit List
2. document verification

यदि उम्मीदवार को किसी प्रकार की कोई भी समस्या है तो वह इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं ।
इनकी ऑफिशियल वेबसाइट-  https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ 

tags: HKRN Jobs, Haryana, Assistant Lineman, Recruitment, Contract, Online Application, Official Website, Important Dates, Application Fee, Electrician, ITI, Salary, Work Location, Merit List, Document Verification,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now