logo

HSSC Exam Schedule : HSSC ने बदला TGT भर्ती एग्जाम का शेड्यूल, इस प्रकार से होगा नया शेड्यूल

Haryana Update : आयोग ने यह फैसला 21 व 22 अप्रैल को ईद के त्योहार को ध्यान में लेते हुए लिया गया है, 22 व 23 अप्रैल को ली जाने वाली TGT की भर्ती परीक्षा की डेट में बदलाव किया गया है
 
HSSC Exam Schedule HSSC ने बदला TGT भर्ती एग्जाम का शेड्यूल

HSSC Exam Schedule:  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने TGT भर्ती एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव किया है। हरियाणा में एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने TGT भर्ती एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव किया है।

आयोग ने यह फैसला 21 व 22 अप्रैल को ईद के त्योहार को ध्यान में लेते हुए लिया गया है। 22 व 23 अप्रैल को ली जाने वाली TGT की भर्ती परीक्षा की डेट में बदलाव किया गया है।

नए शेड्यूल के अनुसार 22 अप्रैल की जगह अब 30 अप्रैल से परीक् हरियाणा चयन आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि TGT संस्कृत की सुबह की शिफ्ट के लिए निर्धारित 22 अप्रैल की परीक्षा अब 30 अप्रैल को शाम की शिफ्ट में लेने का कार्यक्रम जारी किया है।

यह भी पढ़े: HKRN Bharti 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम से जल्द जारी होने वाले है Admit card, जानिए पूरी अपडेट

इसी प्रकार, 22 अप्रैल की सांय काल शिफ्ट में होने वाली TGT सोशल साइंस की परीक्षा अब 13 मई को सायं काल की शिफ्ट में होगी।

नया शेड्यूल जबकि 23 अप्रैल को TGT अंग्रेजी एवं TGT आर्ट की सुबह व सायंकालीन शिफ्ट की परीक्षाएं अब 14 मई को सुबह व सायंकाल शिफ्ट में ली जाएंगी। HSSC ने बदला TGT भर्ती एग्जाम का शेड्यूल, अब इस प्रकार होगा नया शेड्यूल

यह भी पढ़ें: Haryana Roadways Bharti 2023: हरियाणा रोडवेज में अप्रेंटिसशिप के पदों पर निकली भर्ती

                                               


click here to join our whatsapp group