logo

HSSC: कैसे होंगी ग्रुप डी की भर्तियाँ , क्या बोले एचएसएससी चेयरमैन

ग्रुप डी के 13000 पदों के लिए किस तरह से भर्ती होगी इस पर चेयरमैन भोपाल सिंह ने खुलासा किया है । 
 
 कैसे होंगी ग्रुप डी की भर्तियाँ

Haryana Update: HSSC की डी ग्रुप की भर्तियों को लेकर चेयरमैन भोपाल सिंह ने कहा की इसके लिए कोई Mains परीक्षा नहीं हो रही है । ग्रुप सी के आधार पर ही भर्तियाँ की जाएंगी ।

ग्रुप डी के 13000 पदों पर भर्तियाँ होने के आदेश है तो लगभग 15000 लोगों को ही इसके अंतर्गत लिया जाएगा । 


आगे जानकारी देते हुए चेयरमैन भोपाल सिंह Group C के CET Mains Exam मे भी 4 गुना लोग ही लिए जाएंगे ।  आगे वो बोले की सरकार भी नब कुछ चेंज नहीं कर सकती ।

 

सरकार अगर कोशिश करती है बदलाव की तो फिर लीगल इशू आ जाएगा । और फिर भर्ती कैन्सल हो सकती ।

इसलिए Govt के बनाए गए नियमों के तहत ही एचएसएससी वर्क करेगा । 

 

पुलिस की भर्तियों पर बोलते हुये हरियाणा एसएससी चैयरमेन ने कहा की हमरे पास जैसे ही आदेश आएगा हम उस पर काम शुरू कर देंगे । 

 

भोपाल सिंह जी ने आगे कहा की कभी कभी खुद लोग ही भर्ती रोकने के लिए प्रयास करते है ।

वो क्या करते है की कोर्ट चले जाते है जिसकी वजह से भर्ती अंजबूरत कैन्सल करनी पड़ती है । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now