logo

ITBP Recruitment: 10वीं पास के लिए ITBP मे निकली भर्तियां, जाने सैलरी व आवेदन प्रकिया

Sarkari Naukri ITBP Recruitment 2023: भारत तिब्बत सीमा पुलिस ITBP में Sarkari Naukri पर भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए ITBP ने कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी के पदों पर स्पोर्ट्स कोटे के तहत 248 पदों पर नौकरियां निकाली है

 
ITBP में Sarkari Naukri

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दें की सरकार का तरफ से भारत तिब्बत सीमा पुलिस ITBP में Sarkari Naukri पर भर्तियां निकाली गई है। जो कि बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का एक बहुत ही अच्छा मौका है। इसके लिए ITBP ने कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी के पदों पर स्पोर्ट्स कोटे के तहत 248 पदों पर नौकरियां निकाली है। ज्यादा जानकारी के लिए आप  ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसका आवेदन तिथि 13 नवंबर से 28 नवंबर तक तय की गई है।

Delhi Property Rate: दिवाली के 2 दिन बाद बढ़े प्रॉपर्टी डील रेट, दिल्ली में बिका 137 करोड़ रुपये का घर, जानें पूरी डिटेल

आवेदन हेतु योग्यता
उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स योग्यता का सर्टीफिकेट होना जरुरी है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास  का  सर्टीफीकेट होना भी जरुरी हैं। 

जानिए पदों की संख्या
एथलेटिक्स- पुरुष: 27 पद, महिला: 15 पद
एक्वेटिक्स-पुरुष: 39 पद
घुड़सवार- पुरुष: 8 पद
स्पोर्ट्स शूटिंग -पुरुष: 20 पद, महिला: 15 पद
मुक्केबाजी- पुरुष: 13 पद, महिला: 8 पद
फ़ुटबॉल-पुरुष: 19 पद
कुश्ती-पुरुष: 12 पद
हॉकी, पुरुष: 7 पद
भारोत्तोलन-पुरुष: 14 पद, महिला: 7 पद
वुशु-पुरुष: 2 पद
कबड्डी- महिला: 5 पद
कुश्ती-पुरुष: 6 पद
तीरंदाजी-पुरुष: 4 पद, महिला: 7 पद
कायाकिंग-महिला: 4 पद
डोंगी से चलना- महिला: 6 पद
रोइंग-पुरुष: 2 पद, महिला: 8 पद

आवेदन हेतु आयुसीमा
इन भर्तियों के लिए सरकार की तरफ से आयु 18 से 23 वर्ष के बीच की आयु निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सरकारी कर्मचारियों की Pension Scheme में हुआ अहम बदलाव, 40-45 फिसदी मिलेगी पेंशन

 जानिए चयन  प्रकिया
 चयनिट उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर वेतन मैट्रिक्स में लेवल -3 रुपये 21,700-69,100/- 7वें आयोग के अनुसार प्रदान की जाएगी। इसके नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक नीचे दिए गए है।
ITBP Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
ITBP Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक

जानिए आवेदन शुल्क
आपको बता दे की आवेदन फीस अनारक्षित, OBC, EWS– 100 रुपये तय की गई है। वहीं SC, ST कोई शुल्क नहीं है।

.

 

 

click here to join our whatsapp group