logo

JEE advanced registration: कल भरे जायेंगे JEE advanced के फॉर्म, यहाँ से करें अप्लाई !

आज JEE mains के रिजल्ट के बाद कल से भरे जायेंगे advanced के फॉर्म. 7 मई तक होंगे रजिस्ट्रेशन और 29 मई तक एडमिट कार्ड.
 
JEE advanced registration: कल भरे जायेंगे JEE advanced के फॉर्म, यहाँ से करें अप्लाई !

JEE advanced registration: आज यानि 29 अप्रैल को जेईई मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट जारी होने के बाद कल, 30 अप्रैल 2023 से JEE Advanced 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होगी।(JEE advanced registration) कैंडिडेट्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एग्जाम से जुड़ी खास तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख – 30 अप्रैल 2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 7 मई 2023
फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 8 मई 2023
जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – 28 मई 2023
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा – 4 जून 2023(JEE advanced registration)
प्रोविजनल आंसर-की जारी होने की तारीख – 11 जून 2023
जेईई एडवांस्ड 2023 फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी – 18 जून 2023
एप्लीकेशन फीस

महिला और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 1450 रुपये और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2900 रुपये फीस जमा करनी होगी।(JEE advanced registration)

दो शिफ्ट में एग्जाम

जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर एडमिशन मिलता है।(JEE advanced registration) यह एग्जाम पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा चार जून, 2023 को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच होगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।(JEE advanced registration)
जेईई एडवांस्ड 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
फीस जमा करें और सबमिट करें।(JEE advanced registration)


click here to join our whatsapp group