logo

इन 15 डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स के बारे में जाने, इन स्किल्स के साथ बनाएं अपना करियर !

Digital marketing career: आज के समय में डिजिटल सेक्टर युवाओं के लिए आकर्षक कमाई का साधन बन चुका है। 12वीं पास युवा भी डिजिटली स्किल्ड होकर आजकल इंटरनेट के जरिए लाखों रुपये कमा रहे हैं. क्यूंकि आजकल की जिंदगानी इन्टरनेट पर निर्भर है.
 
इन 15 डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स के बारे में जाने, इन स्किल्स के साथ बनाएं अपना करियर !

Digital marketing career: आज के समय में डिजिटल सेक्टर युवाओं के लिए आकर्षक कमाई का साधन बन चुका है। 12वीं पास युवा भी डिजिटली स्किल्ड होकर आजकल इंटरनेट के जरिए लाखों रुपये कमा रहे हैं क्योंकि आज के दौर में हर इंसान अपनी छोटी बड़ी जरूरत के लिए इंटरनेट पर निर्भर है।

RBI Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड 'बी' अधिकारियो के पदों पर निकली बंफर भर्ती, सेलरी 55,200 रुपये प्रतिमाह जाने डिटेल

जैसे शॉपिंग, दवा, गाड़ी, खाने की बुकिंग, रेल टिकट बुकिंग, बैंकिंग आदि इंटरनेट के जरिए ही की जा रही है। (Digital marketing career)अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं या डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं।

सफलता के इस कोर्स के बाद हजारों युवाओं को आकर्षक पैकेज की जॉब हासिल हो चुकी है।(Digital marketing career) इस आर्टिकल में हम टॉप 15 नौकरियों के बारे मे बता रहे है.

डिजिटल मार्केटिंग की टॉप 15 नौकरियां - सालाना पैकेज 
चीफ मार्केटिंग ऑफिसर    13 लाख 
वाइस प्रेसीडेंट ऑफ मार्केटिंग    10 लाख 
डायरेक्टर मार्केटिंग    8 लाख 
मार्केटिंग मैनेजर    6 लाख 
एसईओ मैनेजर    5 लाख 
सोशल मीडिया मैनेजर    5 लाख 
पीपीसी मैनेजर    4 लाख 
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर    4 लाख 
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर    7 लाख 
मार्केटिंग क्वार्डीनेटर    3 लाख 
मार्केटिंग एनालिस्ट    4 लाख 
ई कॉमर्स मैनेजर    6 लाख 
एफिलिएट मार्केटिंग मैनेजर    4.5 लाख 
ब्रांड मैनेजर    8 लाख 
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर 5 लाख 

जानें इस कोर्स में क्या है खास 
100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस 
100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 
8+ लाइव प्रोजेक्ट्स 
गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन 
एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास 
कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स  (Digital marketing career)

 

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। (Digital marketing career)यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं।

यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

रिजर्व बैंक में अधिकारी बनने का शानदार मौका, लगभग तीन सौ पदों की इस भर्ती में कैसे करें आवेदन !