logo

हरियाणा में लाखों बेरोजगारों को लगा झटका, Haryana CET ग्रुप सी की भर्तियों पर HSSC ने लगाई रोक

ग्रुप सी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बुरी खबर है. लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार किया जा रहा है. हर दिन आवेदकों के सामने कोई ना कोई समस्या आ रही है.Haryana CET ग्रुप सी से रिलेटेड अब क्या समस्या सामने आ रही है...
 
हरियाणा में लाखों बेरोजगारों को लगा झटका, Haryana CET ग्रुप सी की भर्तियों पर HSSC ने लगाई रोक

Haryana CET ग्रुप सी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बुरी खबर है. लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार किया जा रहा है. हर दिन आवेदकों के सामने कोई ना कोई समस्या आ रही है. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से साढ़े तीन हजार पदों को इनकी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित न होने के कारण लौटा दिया है. कुछ Department में कुक, माली, नाई चौकीदार, धोबी के पदों क़ो ग्रुप सी की श्रेणी में डाला गया है.

Haryana CET शैक्षणिक योग्यता की तरफ नहीं दिया गया ध्यान
इनके लिए शैक्षणिक व Vocational योग्यता Fix नहीं की गई है. अब सरकार इनके लिए नया Cadre तैयार करने अथवा योग्यता निर्धारित करने पर मंथन कर रही है. शैक्षणिक योग्यता तय होने के बाद ही इन पदों पर भर्ती होगी. सरकारी विभागों में समय के अनुसार इन पदों को Upgrade तो किया गया, लेकिन इनके लिए तय योग्यता की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

फिर से निर्धारित की जाए शैक्षणिक योग्यता
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप सी के 32000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी.(Haryana CET)परंतु उन्होंने बताया कि साढे 3 हज़ार पदों को लेकर सरकार के पास पत्र भेजा गया है. उनका कहना है कि ग्रुप सी के कुछ पदों की शैक्षणिक योग्यता ग्रुप डी की शैक्षणिक योग्यता से भी नीचे है. इस प्रकार के पदों के लिए या तो फिर से शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की जाए या फिर इनके लिए नया ग्रुप बनाया जाए. सरकार की तरफ से दिए गए निर्णय के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी. 

इन पदों के लिए रोकी गई भर्ती प्रक्रिया 
सरकार के सर्विस रूल्स के मुताबिक कुक के लिए पढ़ा-लिखा होना और खाना पकाने  में निपुणता होना ही योग्यता है.(Haryana CET) ऐसे ही नाई व धोबी के लिए संबंधित के कार्य में पारंगत होना तथा पढ़ा लिखा होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए सर्विस रूल्स (Service Rules) तो हैं, पर योग्यता का Review नहीं किया गया है. इसी के चलते आयोग की तरफ से फिलहाल इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है. हाल ही में सरकार की तरफ से एक Notification जारी की गई थी जिसके अनुसार Group C के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होगी जबकि ग्रुप डी के लिए 10वीं पास होगी.


click here to join our whatsapp group