Haryana Jobs : हरियाणा में होगी क्षतिपूर्ति सहायक के पदों पर बड़े स्तर की भर्ती
Haryana Update : हरियाणा में बिना मौसम की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. हरियाणा में बिना मौसम की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. सरसों की फसल कट चुकी है जबकि गेहूं की कटाई अभी खेतों में जारी है. ओलों की मार ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.
बिना मौसम की इस बारिश से अन्नदाता बहुत परेशान है, क्योंकि बारिश की वजह से उसकी खेतों में खड़ी फसल को बहुत हानि पहुंची है. खेतों में लहराती फसल अचानक से लेट गई है. हालांकि Government की तरफ से किसानों को राहत दी गई है.
सरकार ने ऐलान किया है कि नष्ट हुई फसलों के लिए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. सरकार की तरफ से किसानों को विश्वास दिलाया गया है कि वह किसानों के साथ है.
सरकार की तरफ से सभी किसानों को कहा गया है कि किसानों की फसलों को जो भी नुकसान हुआ है वह उसका सारा ब्यौरा ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दें. किसानों की तरफ से भी Portal पर यह जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा के बेरोजगारों को सरकार का बड़ा तोहफा, अब कॉर्पोरेट संस्थानों में भी मिलेंगे जॉब के मौके
सरकार की तरफ से एक और बड़ा फैसला लिया गया है जिसके अनुसार फसलों की गिरदावरी करने के लिए क्षतिपूर्ति सहायकों की भर्ती की जाएगी.
मुख्यमंत्री की ओर से सभी जिलों के आयुक्तों को कहा गया है कि वह अपने-अपने जिलों में क्षतिपूर्ति सहायकों की भर्तियां करेंगे. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि क्षतिपूर्ति सहायकों की भर्ती बिल्कुल पारदर्शी होगी तथा एक क्षति पूर्ति सहायक को एक Block ही दिया जा सकता है.
क्षतिपूर्ति सहायक के मुख्य कामों में फसल के नुकसान का आकलन करना, फसलों के Photo लेकर ई फसल क्षतिपूर्ति और स्पेशल गिरदावरी पर Online अपलोड करना, फसल के Price और फसल की जानकारी एकत्रित करना होगा. क्षतिपूर्ति सहायक को 500 एकड़ के ब्लॉक के लिए 5000 रुपए दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-Self Employment Studies: जानिए सरकार की मेगा प्लानिंग,हरियाणा के गांवों में अब होगी स्वरोजगार की पढ़ाई
क्षतिपूर्ति सहायक को Computer का Basic ज्ञान होना चाहिए. राज्य सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्येक क्षतिपूर्ति ब्लॉक में एक क्षतिपूर्ति सहायक नियुक्त होगा जो पटवारी की सहायता से फसल की फोटो, Location और समय Stamp लगाएगा. इसके उपरांत पटवारी की ओर से सभी अनिवार्य Documents के साथ रिपोर्ट Ready की जाएगी तथा उसे प्रशासन को सौंपा जाएगा.