नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main session 2 परीक्षा के रिजल्ट किये घोषित! जानिए किन छात्रों ने ऑल इंडिया में बनाया अपना रिकॉर्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।
लुधियाना (विक्की): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट चैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटjeemain.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। वहीं पंजाब के जिला लुधियाना के छात्रों ने ऑल इंडिया में ये Rank हासिल किए है, जो इस प्रकार हैः-
1. स्वम AIR 872
2. दक्षवीर AIR 1088
3. नीतीश AIR 1765
4. ग्रेसी AIR 1935
5. अरमानजोत सिंह AIR 2491
6. अभय 4667
7. मोक्ष जैन AIR 5604
8. वंश धवन AIR 5932
9. रोहित AIR 4501
10. हार्दिक AIR 4632
11.ऋषित बंसल AIR 6932
12. प्रथम जैन AIR 7590
13. गरिमा मित्तल AIR 7962
14. अश्मित वर्मा AIR 8914
15. प्रशांत नारंग AIR 10422
16. आदित्य चौहान AIR 12166
17. मोहक कुमार AIR 15383
18. तान्या शर्मा AIR 15821
19. हरनूर सिंह AIR 19790
jee mains result ऐसे करे चैक
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर JEE Main Result 2023 सेशन 2 के Link पर Clickकरें
JEE Main रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स दर्ज करें
आपका JEE Main Result स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।