NEET exam होगा 7 मई को, इस बिच exam pressure को कम करने के लिए फॉलो करें यह tips !
NEET exam 2023: नीट का एग्जाम 7 मई को है। इस साल परीक्षा में 20 लाख के करीब कैंडिडेट के शामिल होने की उम्मीद है। नीट के अलावा और भी कई एंट्रेस और कॉम्पिटिटिव एग्जाम जैसे SSC, TET, सीमैट की भी डेट आ गई है।
एग्जाम की डेट जैसे-जैसे नजदीक आती है स्टूडेंट्स में घबराहट यानी एंग्जाइटी बढ़ने लगती है। लगभग पूरी तैयारी होने के बाद भी परीक्षा से पहले वो हड़बड़ा जाते हैं। उनके मन में निगेटिव बातें आने लगती हैं। जिसका डायरेक्ट असर एग्जाम के रिजल्ट्स पर पड़ता है।
आज जरूरत की खबर में हम बात करेंगे डॉ. ऋषि गौतम से।(NEET exam 2023) ये अमेरिका के जॉर्ज वाशिंगटन यूनिर्वसिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट हैं।
खुद को कैसे तैयार करें?
सवाल: एग्जाम टाइम का रूटीन कैसे सेट करें?
जवाब: इसके लिए आपको एग्जाम के एक हफ्ते पहले से तैयारी करनी होगी।
मान लीजिए, आपका एग्जाम एक हफ्ते बाद दोपहर 2 बजे है। एक हफ्ते पहले से आप दोपहर में 2 बजे पढ़ने-लिखने या मॉक टेस्ट देने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
2 बजे दोपहर में अगर सोने की आदत है तो उसे चेंज कर लें।(NEET exam 2023) नहीं तो डेली रूटीन के हिसाब से एग्जाम देते टाइम आपको नींद आएगी।
सवाल: एग्जाम के समय मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना क्यों जरूरी होता है?
जवाब: एग्जाम के समय में कॉन्सन्ट्रेशन, याददाश्त और अटैंशन को बनाए रखने के लिए मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना जरूरी होता है।
अगर आप मेंटली फ्रेश हैं तो एग्जाम के दौरान जवाब लिखने में आपको दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं डालना पड़ता है।
सवाल: मेंटल हेल्थ से जुड़ी किस तरह की प्रॉब्लम स्टूडेंट्स में आमतौर पर देखने को मिलती है?
जवाब: डॉ. प्रीतेश गौतम ने बताया कि स्टूडेंट्स को कई तरह की प्रॉब्लम होती हैं।(NEET exam 2023) जिनमें स्टूडेंट्स को तरह-तरह का डर लगा रहता है जैसे-
बहुत पढ़ाई कर ली है लेकिन ऐसा लग रहा है कि एग्जाम में लिखते समय कहीं सब भूल न जाऊं।
एग्जाम देते समय कहीं मेरी तबीयत न खराब हो जाए।
पेपर मिलते ही हाथ कंपकंपाने लगते हैं, पसीना आने लगता है।
ये सब एंग्जाइटी की वजह से होता है।
सवाल: एग्जाम के समय एंग्जाइटी होने के कारण क्या हो सकते हैं?
जवाब: अच्छा परफॉर्म न कर पाने का डर।
पहले किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में फेल हो गए हो तब।
एग्जाम के पहले किसी वजह से तैयारी अच्छी नहीं हो पाई।
घरवालों की तरफ से हाई-स्कोर का एक्स्ट्रा प्रेशर हो।
खुद ही अपने किसी दोस्त या भाई-बहन से कॉम्पिटिशन कर रखा हो।
सवाल: कॉम्पिटिटिव और एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करने का सही तरीका क्या है?
जवाब: कॉम्पिटिशन हर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए कॉम्पिटिटिव और एंट्रेस एग्जाम को पास करना काफी मुश्किल होता जा रहा है। स्टूडेंट्स इतने कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि कहां से तैयारी शुरू करें।
इस समस्या को 5 पाइंट्स से दूर करते हैं…
होने वाले एग्जाम के सिलेबस की जानकारी पूरी रखें।
पुराने पेपर को एग्जाम टाइमिंग और पैटर्न के हिसाब से सॉल्व करें।
पूरा चैप्टर पढ़ने की बजाय, उसका यूजफुल मैटर ही पढ़ें।
यूनिट या टॉपिक्स को छोटे-छोटे पार्ट में बांटकर पढ़ें।
थोड़ी-थोड़ी देर का ब्रेक लेकर पढ़ाई करें।
सवाल: एग्जाम टाइम हेल्थ का ध्यान रखने के लिए क्या खाएं-पिएं?
जवाब: एग्जाम के टाइम में पढ़ाई जितनी जरूरी होती है, उतना ही खानपान और लाइफस्टाइल पर भी ध्यान देना जरूरी होता है।
इस दौरान एक बार में खूब सारा खाना यानी पेटभर खाना न खाएं। (NEET exam 2023)इससे आलस आने लगता है और पढ़ाई के वक्त नींद आती है। इसके साथ ही रात में जल्दी खाना खाएं।
फूड एक्सपर्ट और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शुभांगी निगम के मुताबिक,
घर का खाना
मौसमी फ्रूट्स
हरी सब्जियां जैसे- पालक, मेथी, ब्रोकोली, खीरा
पानी खूब पिएं
फ्रेश फ्रूट जूस, नारियल पानी
सवाल: एग्जाम टाइम पर स्टूडेंट्स चाय-कॉफी खूब पीते हैं, जिससे नींद न आएं, क्या ये करना सही होता है?
जवाब: न्यूट्रिशियनिस्ट डॉ. नम्रता सहाय ने बताया कि ज्यादा चाय-कॉफी पीने से न्यूरोट्रांसमीटर पर असर पड़ता है। इससे भूख कम लगती है और डाइजेस्टिव सिस्टम में प्रॉब्लम होने लगती है। इसलिए ऐसा न करें। 2-3 कप चाय-कॉफी पी सकते हैं अगर कोई हेल्थ इश्यू नही है।
सवाल: एग्जाम टाइम में कितने देर की नींद लेना जरूरी होता है?
जवाब: कम से कम से 6 घंटे की नींद एग्जाम टाइम पर जरूर लेनी चाहिए।(NEET exam 2023) जिससे माइंड फ्रेश रह सके। इससे आप अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाएंगे। जो आपने पढ़ाई की है वो लंबे समय तक याद रहेगी।