logo

CM खट्टर की बैठक में लिया गया नया फैसला! हरियाणा में Gram Sachiv के नए पदों पर की जायेगी भर्तियाँ, जानिए पूरी डिटेल्स

Haryana Gram Sachiv Recruitment: हम आपको बता दे कि सरकार ने बेरोजगारों के लिए एक नई सरकारी नौकरी निकाली है आईये बताते है पूरी डिटेल्स...
 
CM खट्टर की बैठक में लिया गया नया फैसला! हरियाणा में Gram Sachiv के नए पदों परग की जायेगी भर्तियाँ, जानिए पूरी डिटेल्स 

Haryana Update: सरकार ने हरियाणा के बेरोजगारों के लिए निकाली एक नई भर्तियों की प्लानिंग, हम आपको बता दे कि हरियाणा के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी देखने को मिली है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया बैठक का आयोजन 

इस मंगलवार को CM खट्टर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है.अब हरियाणा में नए पदों का सृजन किया जा रहा है. हम आपको बता दें कि अब  हरियाणा में Gram Sachiv के नए पदों पर भर्तियाँ की जायेगी. इन पदों की संख्या 2250 होगी.

निश्चित शैक्षणिक योग्यता की निर्धारित

हम आपको जानकारी के लिए बता दे कि Gram Sachiv बनने के लिए कंप्यूटर का पूरा अच्छे से प्रयोग आना चहिये, यह Compulsory है . कई विभागों के सेवा नियमों को भी बदला जाएगा.

पिछला बकाया इस दिन मिलेगा 

Haryana State Minor Irrigation and Tubewell Corporation Limited (HSMITC) के कर्मचारी, जिन्होंने बुढ़ापे में Pension भी ली, उनका पिछला बकाया एक अक्टूबर 2020 से Arrear के साथ मिलेगा.

ग्राम सचिव के 2237 पदों पर की जाएगी नियुक्तियां

हम आपको बता दे कि Haryana Development and Panchayat Department फील्ड कार्यालय सेवा, नियम 2012 के अनुसार सीधी भर्ती द्वारा ग्राम सचिव के 2237 पदों पर नियुक्तियां की गई थी.

2019 के संशोधित नियम

ध्यान देने की बात यह है कि 2019 के संशोधित नियम के अनुसार ग्राम सचिव के पद के लिए निर्धारित योग्यता किसी भी विषय में Graduate होना थी. अब सरकार ने ग्राम सचितव -II के रूप में किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर का ज्ञान की योग्यता को अनिवार्य किया है.

Cader की संख्या 4487 होगी
वर्तमान में जो ग्राम सचिव है उनके नामकरण को ग्राम सचिव-। के तौर पर परिवर्तित कर दिया गया है. सरकार ने 2250 और पदों को सृजित करके ग्राम सचिव के मौजूदा काडर का फिर से ग़ठन करने का फैसला किया है. ऐसा करने से Cader की संख्या 4487 हो जाएगी. इसके साथ ही महाग्राम सचिव के रूप में भी 125 पद बनाए गए हैं.

click here to join our whatsapp group