logo

ISRO Recruitment 2023: 10वीं, ITI का है सर्टिफिकेट, तो ISRO में नौकरी पाने का मौका

Haryana Update : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. इस वर्ष कुल 63 रिक्तियां भरी जानी हैं
 
10वीं, ITI का है सर्टिफिकेट, तो ISRO में नौकरी पाने का मौका

Haryana Update : आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.ISRO Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स, महेंद्रगिरि में तकनीशियन, तकनीकी असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती (ISRO Recruitment 2023) के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in और iprc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती (ISRO Recruitment) के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा किए जाएंगे.

ISRO Recruitment के लिए याद रखने वाली तिथियां
ISRO Bharti के लिए आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 27 मार्च
ISRO Bharti के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 अप्रैल

यह भी पढ़ें-CBLU 2023 : सीबीएलयू में नॉन -टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

ISRO Bharti के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता
तकनीशियन ‘बी’ (फिटर)- एसएसएलसी/एसएससी/मैट्रिक/10वीं पास होने का साथ एनटीसी (या) एनएसी के साथ एनसीवीटी से फिटर ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
तकनीकी असिस्टेंट (मैकेनिकल)- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (या) प्रोडक्शन में प्रथम श्रेणी का डिप्लोमा होना चाहिए.

ISRO Recruitment के लिए आयु सीमा
फायरमैन को छोड़कर सभी पदों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा.

ISRO के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या
तकनीशियन- 30 पद
तकनीकी असिस्टेंट- 24 पद

यह भी पढ़ें-POLICE: अप्रैल महीने में जारी होगा विज्ञापन,हरियाणा पुलिस में की जाएगी 6000 पदों पर भर्ती
अन्य- 9 पद
कुल- 63 पद

ISRO Recruitment के तहत चयन होने पर मिलेगी सैलरी
तकनीशियन लेवल 3- 21,700/- रुपये से 69,100/- रुपये
तकनीकी असिस्टेंट लेवल 7-  44,900/- रुपये से 1,42,400/- रुपये


click here to join our whatsapp group