logo

Police New Bharti: महिलओं के लिए आया सुनहरा मौका, लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं पास मिलेगी 60000 रुपए सैलरी

पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए WBPRB ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (Police New Bharti) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
 
Police New Bharti: महिलओं के लिए आया सुनहरा मौका, लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं पास मिलेगी 60000 रुपए सैलरी 

Police New Bharti : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए WBPRB ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (WB Police Recruitment 2023) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स WB Police के ऑफिशियल पोर्टल wbpolice.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

WB Police Recruitment के लिए जरूरी तिथियां:-
WB Police Bharti के लिए आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 23 अप्रैल
WB Police Bharti के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 मई

Police New Bharti के लिए भरे जाने वाले पदों की संख्या:-
पुलिस अपने विंग के तहत 1420 महिला कांस्टेबलों की भर्ती करना चाह रही है. कैंडिडेट्स नीचे श्रेणी-वार रिक्ति की जांच कर सकते हैं:
अनारक्षित (यूआर) - 343
अनारक्षित (ई.सी.) - 227
अनारक्षित (एचजी/एनवीएफ) - 113
अनारक्षित (नागरिक स्वयंसेवक) - 71
अनारक्षित (खेल कोटा।) - 28
अनुसूचित जाति - 141
अनुसूचित जाति (ई.सी.) - 100
अनुसूचित जाति (एचजी/एनवीएफ) - 42
अनुसूचित जाति (नागरिक स्वयंसेवक) - 29
एसटी - 28
अनुसूचित जनजाति (ई.सी.) - 29
अनुसूचित जनजाति (एचजी/एनवीएफ) - 14
अनुसूचित जनजाति (नागरिक स्वयंसेवक) - 14
ओबीसी-ए - 57
ओबीसी-ए (ई.सी.) - 42

यह भी पढ़े: Haryana Railway New Vacancy: रेलवे में सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर निकली सरकारी नौकरी, 30000 रुपए माह तक मिलेगी सैलरी
ओबीसी-ए (एचजी/एनवीएफ) - 29
ओबीसी-ए (नागरिक स्वयंसेवक) - 14
ओबीसी-बी - 43
ओबीसी-बी (ई.सी) - 28
ओबीसी-बी (एचजी/एनवीएफ) - 14
ओबीसी-बी (नागरिक स्वयंसेवक) - 14

WB Police Bharti के लिए योग्यता मानदंड:-
कैंडिडेट्स को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष से माध्यमिक या कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. साथ ही उन्हें बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए. हालांकि, यह प्रावधान उन लोगों पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग एवं कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थाई निवासी हैं.

WB Police Recruitment के लिए वेतन:-
पश्चिम बंगाल पुलिस में लेडी कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स लेवल -6 के वेतनमान के मुताबिक 22,700 रुपये से 58,500 रुपये भुगतान किया जाएगा.

WB Police Bharti के लिए चयन प्रक्रिया:-
Police New Bharti चयन इन आधार पर किया जाएगा:
प्रारंभिक लिखित परीक्षा
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फाइनल लिखित परीक्षा
इंटरव्यू

Police New Bharti के लिए आवश्यक आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़े: GAIL New Recruitment 2023: गेल गैस लिमिटेड में सीनियर एसोसिएट समेत अन्य नए पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 60,000 रुपये प्रति माह सैलरी


click here to join our whatsapp group