Railway Recruitment: 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, भारतीय रेलवे विभाग मे निकली 900 पदों पर भर्ती, इस लिंक से करें सीधा आवेदन
Haryana Update: 10वीं पास युवाओं को जानकार ये खुशी होगी कि रेलवे विभाग ने आपको नौकरी करने का अच्छा मौका दिया है, भारतीय रेलवे द्वारा साउथ वेस्टर्न रेलवे में 900 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
DA hike: 18 महीने के डीए एरियर को लेकर सरकार करने जा रही है बड़ी घोषणा...
बता दे कि 24 वर्ष तक की आयु के 10वीं पास कैंडिडेट रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट www.rrchubli.in पर विजिट कर के 2 सितंबर तक ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। केवल सात दिन बचे हैं। रेलवे भर्ती में कैंडिडेट का चुनाव बिना एग्जाम के डायरेक्ट 10वीं के अंकों की मेरिट के बेस पर होगा। तो आपके लिए अभी भी मौका है जल्द से आवेदन कर दीजिये और बन जाइए रेलवे अधिकारी
क्या होनी चाहिए योग्यता
छात्रों को 10वीं क्लास की एग्जाम में न्यूनतम 50 परसेंट अंकों के साथ पास होना चाहिए। कैंडिडेट को किसी मान्यता मिले हुए संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI पास की होनी चाहिए। रेजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल व अधिकतम आयु सीमा 24 साल है।
पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.rrchubli.i पर जाएँ।
2. वेबसाइट के होम पेज पर अपरेंटिस रिक्रूटमेंट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
3. फिर नीचे जो लिंक दिया गया है उस पर नवीनतम भर्ती दक्षिण पश्चिम रेलवे के ऑप्सन पर क्लिक करें।
4. नेक्सट पेज पर रेजिस्ट्रेशन के लिए पूछी गई जानकारी भरें।
5. अब इस आवेदन पत्र मे दी गई सारी जानकारी अछे से भर दे, ध्यान दे अगर आपने गलत जानकारी दे दी तों आपका आवेदन रद्द हो जाएगा,
6. अब इस आवदेन मे सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करके इसका आगे की आवश्यकताओं के लिए प्रिंट आउट निकलवालें
सैलरी
जिन उम्मीदवारों का भर्ती प्रक्रिया में चयन होगा उनको 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये हर महिने के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।
पदों की जानकारी
भारतीय रेलवे टोटल 904 पदों पर भर्ती करेगा।
हुबली डिवीजन - 237 कैरिज मरम्मत कार्यशाला हुबली - 217
गालुरु डिवीजन - 230
मैसूर डिवीजन - 177
केंद्रीय कार्यशाला मैसूर - 43
tags: railway recruitment 2023, वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस जॉब्स 2023, रेलवे भर्ती 2023, आरआरसी रेलवे अपरेंटिस, आईटीआई अपरेंटिस जॉब, वेस्टर्न रेलवे जॉब्स, railway me nikali bharti,Indian Railway Recruitment 2023,Railway Vacancy 2023,सरकारी नौकरी रेलवे 10 वीं पास,10TH pass naukari,relve bharti,सरकारी नौकरी,letest news hindi