logo

Railway Bharti: 10वीं पास के लिए है बड़ी खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने निकाली है अनेक पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

ईस्ट-सेंट्रल रेलवे की तरफ से रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अपरेंटिसिशप ट्रेनिंग के पदो पर निकाली है। रेलवे की तरफ से यह भर्तियां 1832 पदो पर की जाएंगी।  इसकी आवेदन करने का अंतिम तारीख 9 दिसंबर तय की गई है
 
Railway Jobs Recruitment 2023

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय रेलवे की तरफ से भर्तियां निकाली गई है।यह भर्तियां  ईस्ट-सेंट्रल रेलवे की तरफ से रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अपरेंटिसिशप ट्रेनिंग के पदो पर निकाली है। 

रेलवे की तरफ से यह भर्तियां 1832 पदो पर की जाएंगी।  इसकी आवेदन करने का अंतिम तारीख 9 दिसंबर तय की गई है। ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के प्लांट डिपो, मैकेनिकल वर्कशॉप, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, धनबाद डिवीजन, मुगलसराय डिवीजन और समस्तीपुर डिवीजन आदि पदो पर भर्तियां निकाली गई है। 

इसके लिए  आप ऑफिशियल वेबसाइट https://actappt.rrcecr.in पर जाकर आवेदन कर सकते हो।

Special Trains: दीवाली पर भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने का उठाया जिम्मा 

 जानिए पदो की संख्या

दानापुर डिवीजन-675, धनबाद डिवीजन-156,पंडित दीन दयाल उपाध्याय डिवीजन-518, सोनपुर डिवीजन-47, समस्तीपुर डिवीजन-81, प्लांट डिपो-135, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप-110, मैकेनिकल वर्कशॉप-110

आवेदन हेतु योग्यता

इस भर्ती  के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंको से पास 10वीं कक्षा का सर्टीफीकेट होना जरुरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में  ITI पास का सर्टीफीकेट होना भी जरूरी है। इसके लिए 15 साल से 24 साल तक का आयु निर्धारित की गई है। 

आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसमे भर्ती 10वीं और ITI में मिले मार्क्स के आधार  मेरिट के हिसाब से की जाएगी।

Railway Recruitment: भारतीय रेलवे मे नौकरी पाने का मिला सुनहरा अवसर, जल्द करे आवेदन 

जाने आवेदन प्रकिया

सबसे पहले आप ईस्ट-सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर जाकर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की वेबसाइट पर क्लिक करके लॉग इन करें। अब सारी जानकार भरकर  रजिस्ट्रेशन के दौरान 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भरें। फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स की एक स्कैन कॉपी अपलोड करें।
 

click here to join our whatsapp group