CRPF में निकली 1.30 लाख पदों पर भर्ती, महिलाओ के लिए भी है सुनहरा मौका,जल्द ही शुरू होंगे आवेदन
CRPF Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 1.30 लाख सिपाही (जनरल ड्यूटी) की नियुक्ति की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीरवार को इससे संबंधित नोटिस जारी किया है. यह पद ग्रुप सी के हैं. आपको बता दें कि सीआरपीएफ में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फ़ीसदी सीट आरक्षित रहेंगी.
ये पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. फिलहाल, आवेदन कब से शुरू होंगे तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या रहेगी, इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है.
CRPF मे दसवीं पास उम्मीदवार कर पाएंगे आवेदन
मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, सिपाही के कुल 1,29,929 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 4,667 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं तथा 1,25,262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए होंगे.
CRPF के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार मैट्रिक पास होने चाहिए. आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
यह रहेगी चयन प्रक्रिया
अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा और मेडिकल जांच के जरिए किया जाएगा. भूतपूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी. उनको शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से भी छूट मिलेगी. उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा तथा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद ही, वह आगे की प्रक्रिया में बढ़ पाएंगे.