AIIMS Recruitment: AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 3055 पदो पर हो रही भर्ती, क्या रहेगी आयु सीमा, know how to apply?
बीएससी नर्सिंग पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 3055 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत ही नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार 5 मई तक AIIMS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की हो और भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हों।
आयु सीमा(Age Range)
उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें: Doordarshan Videography Jobs: दूरदर्शन ने निकाली वीडियोग्राफर की भर्ती, जान लें क्या रहेगी Educational Qualification
ये है एप्लीकेशन फीस(This is application fee)
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपए आवेदन शुल्क है, जबकि एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
ये मिलेगी सैलरी(You will get this salary)
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे-लेवल-7 के अनुसार 44,900 से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई(Apply for the posts like this)
ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं। वेबसाइट की होम पेज पर Recruitments के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-2023) के लिंक पर जाएं।
अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।