Sarkari Noukri: बेरोजगारों के लिए आई एक नई सरकारी नौकरी! 12वीं स्तर पर कई पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे, 70,000 रुपए मिलेगी सैलरी
Haryana Update Rojgar Desk: प्रदेश में कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. यहां के कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक यानि 12वीं (10 + 2) स्तर पर कई पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.(Sarkari Noukri) इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से आरंभ होगी. यह भर्ती 1370 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं. वे अधिसूचना के जरिए इन बातों को जरूर ध्यान से पढ़ लें.
Age Limit:
इन पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है. (Sarkari Noukri)मानक के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को लेकर आयु में छूट मिलेगी.
Sarkari Noukri के लिए रिक्त पद
12 वीं के तहत भरे जाने वाले पद: 1370
Sarkari Noukri Salary:
कांस्टेबल/फायरमैन – वेतन 25,500 से 69,100 रुपये होगा.
लैब अटेंडेंट– वेतन 19900 से 63200 रुपये होगा.
MTS – वेतन 18000 से 56900 रुपये होगा.
APSSB Recruitment: Qualifications
कांस्टेबल/लैब असिस्टेंट- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है.
वहीं MTS के उम्मीदवारों को दसवीं पास या आईटीआई या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.
APSSB recruitment 2023 Important Dates:
Sarkari Noukri:ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि: 09 जून 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 30 जून 2023
पीईटी/पीएसटी तारीख – 18 अगस्त 2023
लिखित परीक्षा कब होगी: 26 अगस्त 2023
हरियाणा की महिलाओ के लिए सरकार ने बनाई एक धाकड़ योजना! हर साल 2000 महिलाओं को मिलेगे 3 लाख रुपये