logo

हरियाणा में अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने दी चौका देने वाली खबर! हजारों बेरोजगार युवाओं को लगा झटका! Haryana CET Group C की 3500 सरकारी नौकरियों योग्यता तय न होने के कारण अटकी

हरियाणा में सरकारी नौकरियों के इंतजार में बैठे हजारों बेरोजगार युवाओं को झटका लगा है।Haryana CET Group C की 3500 सरकारी नौकरियों को लेकर पेंच फंस गया है।जानिए पूरी अपडेट...
 
हरियाणा में सरकारी नौकरियों के इंतजार में बैठे हजारों बेरोजगार युवाओं को लगा झटका! Haryana CET Group C की 3500 सरकारी नौकरियों योग्यता तय न होने के कारण अटकी

Haryana CET Group C Vacancy: हरियाणा में सरकारी नौकरियों के इंतजार में बैठे हजारों बेरोजगार युवाओं को झटका लगा है। हरियाणा में ग्रुप सी की 3500 सरकारी नौकरियों को लेकर पेंच फंस गया है। इनमें ग्रुप सी के कुक, माली, नाई, धोबी पदों की नौकरियां शामिल है। दरअसल, इन नौकरियों के लिए योग्यता तय न होने के कारण पेंच फंसा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब हरियाणा सरकार इनके लिए नया काडर तैयार करने या योग्यता तय करने पर विचार कर रही है।

आपको बता दें कि आयोग द्वारा इन दिनों ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। सरकार ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी करके प्रदेश में ग्रुप सी के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं कक्षा पास और ग्रुप डी के लिए दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य किया है। प्रदेश के कई विभागों में कुक, माली, नाई, वॉचमैन, धोबी आदि के ऐसे पद हैं, जिन्हें रखा तो ग्रुप सी की श्रेणी में गया है लेकिन इनके लिए योग्यता तय नहीं की गई है। ऐसे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी की 3500 पोस्ट के लिए योग्यता तय न होने के कारण उन्हें वापस लौटा दिया है।

हरियाणा सरकार के सर्विस रूल्स(Haryana CET Group C)

हरियाणा सरकार के सर्विस रूल्स के अनुसार कुक, नाई और धोबी आदि के लिए पढ़ा-लिखा होना और कार्य में निपुण होना ही योग्यता है। इन पदों के लिए नियम तो हैं लेकिन योग्यता का रिव्यू नहीं किया गया है। इसी के चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया रोक दी है।(Haryana CET Group C) इस बारे आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि ये सभी पद ग्रुप सी के दायरे में आते हैं लेकिन इनकी योग्यता ग्रुप डी से भी नीचे है इसलिए इन पदों के लिए योग्यता नियम दोबारा बनाए जाए या फिर इनके लिए नया ग्रुप तय किया जाए।

बहरहाल, प्रदेश सरकार द्वारा इन पदों की योग्यता को लेकर जब कोई फैसला लिया जाएगा तब आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी है कि हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से ग्रुप डी के 11 हजार 794 पदों की मांग भेजी गई है। आयोग द्वारा प्रदेश में ग्रुप डी की भर्तियों के लिए मई माह के दौरान पोर्टल खोला जाएगा और भर्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


click here to join our whatsapp group