logo

SSC ने जारी किया एग्जाम का रिवाइज्ड कैलेंडर, अब पहले से ही जान लिजिए कब होगा किसका पेपर?

SSC Revised Exam Calendar 2023 Update: ऐसे कैंडिडेट्स जो SSC की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बेहद काम की खबर है.इस संबंध में एसएससी के कैलेंडर में भी जानकारी दी गई है. इसके जरिए कैंडिडेट्स चेक करें कि परीक्षा कब होनी है...
 
SSC ने जारी किया एग्जाम का रिवाइज्ड कैलेंडर, अब पहले से ही जान लिजिए कब होगा किसका पेपर?

SSC Revised Exam Calendar 2023 Update: ऐसे कैंडिडेट्स जो SSC की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बेहद काम की खबर है.इस संबंध में एसएससी के कैलेंडर में भी जानकारी दी गई है. इसके जरिए कैंडिडेट्स चेक कर सकेंगे कि परीक्षा कब होनी है.

दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग एसएससी 2023 में होने वाली अलग अलग परीक्षाओं जैसे सीजीएल, सीएचएसएल, जेएचटी, सीपीओ एसआई, कांस्टेबल जीडी और जूनियर इंजीनियर आदि का संभावित कैलेंडर जारी किया है.

RITES लिमिटेड में विभिन्न पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन !

एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in विजिट करें.


यह रहा वार्षिक केलिन्डर 

मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एवं हवलदार एग्जाम 2023 14 जून से 14 जुलाई सितंबर

दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2023 20 जुलाई से 13 अगस्त अक्तूबर

जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) 2023 26 जुलाई से 16 अगस्त अक्तूबर

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी 2023 दो से 23 अगस्त अक्तूबर-नवंबर(SSC Revised Exam Calendar 2023 Update)

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एग्जाम 2023 22 अगस्त से 12 सितंबर अक्तूबर-नवंबर

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) महिला/पुरुष एग्जाम 2023 एक से 30 सितंबर नवंबर-दिसंबर

दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ (सिविलियन) एग्जाम 2023 दस से 31 अक्तूबर दिसंबर 2023 व जनवरी 2024

ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2019, फरवरी मार्च 2024 में

एसएसए / यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2019- फरवरी मार्च 2024 में

ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा-2020-2022, फरवरी मार्च 2024 में(SSC Revised Exam Calendar 2023 Update)
केंद्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा, 2018-2022, फरवरी मार्च 2024 में

जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2021-2022- फरवरी मार्च 2024 में

एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2020-2022- फरवरी मार्च 2024 में

UPSC की तरफ से आई नई बम्पर पदों पर भर्ती, आवेदन करने के लिए केवल एक दिन बाकी, जानें एलिजिबिलिटी !


click here to join our whatsapp group