logo

ताऊ खट्टर ने हरियाणा के गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी देने का किया वादा, खिल गए उम्मीदवारों के चहरे !

CM Khattar's announcement:  हरियाणा सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठा रही है। इस बिच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया नौकरी का वादा... 
 
ताऊ खट्टर ने हरियाणा के गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी देने का किया वादा, खिल गए उम्मीदवारों के चहरे ! 

CM Khattar's announcement:  हरियाणा सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठा रही है।सीएम ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोलने का काम किया है।

HKRN पर पंजीकृत युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर संवाद में सीएम मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। 

SBI खाताधारक में दौड़ पड़ी ख़ुशी की लहर, SBI लेकर आई है होश उड़ाने वाली योजना !

HKRN नौकरी देने का अनुरोध किया

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से कॉरपोरेट सेक्टर में युवाओं को नौकरी देने का अनुरोध किया गया है. सरकार केवल युवाओं को HKRN के जरिए कॉरपोरेट सेक्टर से जोड़ेगी. भर्ती प्रक्रिया के लिए पूर्ण रूप से कॉर्पोरेट सेक्टर स्वतंत्र होंगे.(CM Khattar's announcement) सरकार के इस फैसले की वजह से कंपनियों के रिक्रूटमेंट Cost में भी कमी आएगी.

साथ ही कंपनी के मांग के हिसाब से ही स्किल्ड लेबर सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी.(CM Khattar's announcement) हरियाणा सरकार की तरफ से HKRN पोर्टल की शुरूआत 2021 में की गई थी, इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार में कमी लाना तथा भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

अनुरोध सरकार केवल युवाओं को एतकेआरएन के जरिए कॉरपोरेट सेक्टर से जोड़ेगी, (CM Khattar's announcement)भर्ती प्रक्रिया के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे कॉरपोरेट सेक्टरविभिन्न कंपनियों टीम रिक्रूटमेंट कोस्ट में भी होगी बचत,कंपनी की मांग के हिसाब से स्किल्ड लेबर मुहैया कराएगी सरकार

डेवलपमेंट अथॉरिटी का निर्माण किया

युवाओं की स्कीलिंग बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का निर्माण किया,सरकार के मुख्य सचिव इस अथॉरिटी के चेयरमैन पदमा योजना के तहत 14000 के करीब एमएसएमई को दिया जाएगा प्रोत्साहन,(CM Khattar's announcement)करीब 3.50 लाख युवाओं को पदमा योजना के तहत मिलेंगे रोजगार

विदेशी निवेश के लिए हरियाणा बन रहा है प्राथमिकता,प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा बड़े राज्यों में सबसे आगे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉरपोरेट सेक्टर को युवाओं को नौकरी देने का किया.

SBI में निकली बम्पर Vacancy! सैलरी होगी 78000 रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now