logo

CRPF SI और ASI के पदों के लिए आवेदन करने का आज आखरी मौका, जानें एलिजिबिलिटी criteria !

CRPF SI & ASI Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 1 मई को सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया था. आज आवेदन का आखरी मौका...
 
CRPF SI और ASI के पदों के लिए आवेदन करने का आज आखरी मौका, जानें एलिजिबिलिटी criteria !

CRPF SI & ASI Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 1 मई को सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया था. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख आज 21 मई 2023 है.

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आज समय रहते इस आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इच्छुक उम्मीदवारों के पास अपने आवेदन जमा करने के लिए कुछ ही समय शेष हैं.(CRPF SI & ASI Recruitment 2023) सीआरपीएफ के अनुसार, ये भर्तियां गैर-मंत्रालयी, अराजपत्रित लड़ाकू सिग्नल स्टाफ भूमिकाओं के लिए हैं.

UPSC 2022 के IAS-IPS-IFS का रिजल्ट, यहाँ से करें चेक !

रेडियो ऑपरेटर, क्रिप्टो, तकनीकी और सिविल विभागों में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए भर्ती ग्रुप बी के अंतर्गत आती है, जबकि कार्टोग्राफर पद के लिए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए भर्ती को ग्रुप सी के तहत वर्गीकृत किया गया है.

CRPF SI & ASI Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 212 रिक्तियों को भरना है.

1. सब-इंस्पेक्टर (आरओ): 19 पद

2. सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20 पद

3. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 146 पद

4. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन): 15 पद

5. सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 7 पद

6. सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 5 पद

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

CRPF SI & ASI Recruitment 2023: आयु सीमा

सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

CRPF SI & ASI Recruitment 2023: परीक्षा पैटर्न

चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित परीक्षा), शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) शामिल होगी.

CRPF SI & ASI Recruitment 2023: ये हैं आवेदन करने के स्टेप्स


चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in के होमपेज पर नेविगेट करें और "सिग्नल स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें" शीर्षक वाले अनुभाग पर क्लिक करें.

चरण 2: पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

चरण 3: आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी प्रदान करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

चरण 4: शुल्क का भुगतान करें, आवेदन जमा करें, भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें.

UPSC Prelims Shocking Notice: यूपीएससी जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस,करे ये नहीं तो नहीं दे पाएगे पेपर

click here to join our whatsapp group