हरियाणा सीईटी ग्रुप C के 31529 पदों की भर्ती परीक्षा के आवेदन की आज लास्ट डेट! अंतिम मौका जल्दी ऐसे करे आवेदन
हरियाणा ग्रुप C के 31529 पदों के आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। इच्छुक CET 2022 सफल उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद संबंधित भर्ती के विज्ञापन पर क्लिक करें।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप C के 31529 पदों के आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। ये भर्ती हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों बोर्डों, निगमों, आयोगों में की जाएगी। इन पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने CET-2022 पास किया है। अच्छी बात यह है कि सरकार की ओर से इन भर्तियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा है।
एचएसएससी ने 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों को सफल घोषित किया था। इसके बाद इन उम्मीदवारों के लिए ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
कैसे करें भर्ती के लिए आवेदन?
हरियाणा ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक CET 2022 सफल उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद संबंधित भर्ती के विज्ञापन पर क्लिक करें।
फिर नए पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित एप्लिकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना है।
HKRN की तरफ से CM मनोहर लाल खट्टर ने 12000 लोगो को भेजा Joining Letter, जल्दी से देखिए पूरी लिस्ट
16 मार्च को शुरू हुई प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए HSSC ने आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू की थी। आयोग के द्वारा इस दौरान आखिरी डेट 5 अप्रैल रखी थी, लेकिन बाद में आयोग ने इसे बढ़ाकर 5 मई कर दिया था। राज्य में करीब 7 लाख युवाओं ने एग्जाम दिया था।
इस भर्ती एग्जाम में सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंक अतिरिक्त प्रदान करती है, जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, पिता की मौत हो चुकी है और आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर है।