logo

52 हजार पदो के लिए UP Police ने निकाली भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन

UP Police Recruitment 2023:अभी बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)52,699 कॉन्‍स्‍टेबल के खाली पदो के लिए भर्ती निकाली है,यह भी बताया जा रहा है कि इसमे योग्य उम्‍मीदवारों की सीधी भर्ती होने वाली है ।
 
52 हजार पदो के लिए UP Police ने निकाली भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन 

Haryana Update: हम आपको बता दे कि यह भर्ती अभियान राज्य पुलिस के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अभियान होने वाला है । इतिहास में ऐसा पहली बार है होने वाला है कि इतनी बड़ी संख्‍या में कॉन्‍स्‍टेबल के 
पद के लिए सरकार ने पुलिस विभाग में इतनी भर्ती निकाली है । आपको ये जान लेना चाहिए कि लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्‍ट के लिए इनकी तरफ से चयन प्रक्रिया की तारीख 15 जुलाई तय की 
गई है । आपको बता दे कि संस्था का चयन होने के बाद लिखित परीक्षा कराई जायेगी, यह परीक्षा इस वर्ष के आखिर तक आयोजित की जा जाएगी है ।

हम बता दे कि शुरुआत में यह भर्ती केवल 33,757 पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन इसमे 10 महीने की देरी के कारण इसकी संख्या बढ़कर 52,699 कर दी गई है । 
अभी तक इस भर्ती की शुरूआत करने की तारीख नही आई है । लेकिन चयन प्रक्रिया करने वाली संस्‍था का चुनाव होते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा ।


जाने कैसे होगी चयन प्रक्रिया -
आपको बता दे की इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में इस प्रकार होंने वाली है -

1. offline written test (OMR आधारित): आपको बता दे की इस भर्ती के लिए अपलाई कर रहे उम्मीदवारों को एक offline written test देना होगा , 
यह परीक्षा OMR के रूप में आयोजित की होने वाली है । यह परीक्षा अलग-अलग विषयों में उम्मीदवारो के ज्ञान और योग्यता को  देखने के लिए होने वाली है ।

2. document verification: जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेगा उसे document verification के लिए बुलाया जाएगा । 
इसमे पास होने के लिए उन्हे अपने दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण जैसे दस्तावेजो का verification करवाना होगा ।

3. physical standard test (PST): ऊपर बताई गई दोनो स्टेज को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को physical standard test (PST) देना होगा । 
आपको बता दे की ये परीक्षण उम्मीदवार की शारीरिक फिटनेस और मानकों को जांचने के लिए होगा । इसमें परीक्षा में ऊंचाई, छाती की माप और शारीरिक सहनशक्ति जैसी परीक्षी होने वाली है ।

4. medical examination: PST में सफलतापूर्वक पास के बाद आपको अपना medical TEST देना होगा । इससे ये पता चलेगा कि उम्मीदवार कांस्टेबल की पद 
के सभी कर्तव्यों का पालन करने के लिए पुरी तरह फिट हैं ।

हम आपको पहले ही बता दें कि इस चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगा । 
हमारे अनुमान के मुताबिक इस पुलिस भर्ती में  25 लाख से भी ज्यादा उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं ।

tags: UP Police Recruitment 2023, UPPBPB, 52699 constable vacancies, written test, physical test, medical examination, document verification, Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, OMR, eligibility, selection process, biggest recruitment campaign in UP police history, notification, official notification, 25 lakh candidates.

click here to join our whatsapp group