logo

जल्द ही जारी होगा UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड, देखे एग्जाम पैटर्न !

UPSC prilims admit card 2023:संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 मई, 2023 को होना है। पढ़िए पूरी खबर ...
 
जल्द ही जारी होगा UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड, देखे एग्जाम पैटर्न !

UPSC prilims admit card 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 मई, 2023 को होना है। आयोग जल्द ही अब एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज करेगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि UPSC इसी सप्ताह हॉल टिकट जारी कर देगा।(UPSC prilims admit card 2023) हालांकि, सटीक डेट के लिए कैंडिडेट्स को UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर अपडेट चेक करना होगी।

डाक द्वारा  नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड(UPSC prilims admit card 2023)

आयोग ने इस संबंध में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा था कि, "परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएंगे।(UPSC prilims admit card 2023) वहीं, डाक के माध्यम से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

यूपीएससी परीक्षा के तीन चरणों में सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा को स्क्रीनिंग टेस्ट कहा जाता है। (UPSC prilims admit card 2023)इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार ही यूपीएससी मेंस परीक्षा दे पाते हैं।


इस तरह  डाउनलोड करें एडमिट कार्ड(UPSC prilims admit card 2023)

उम्मीदवार पीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
यहां 'एडमिट कार्ड' टैब पर जाएं।(UPSC prilims admit card 2023)
अब 'डाउनलोड' पर क्लिक करें और फिर 'सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023' के तहत दिए गए 'यहां क्लिक करें' पर जाएं।
सभी महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ें। अपना रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर, और जन्म तिथि दर्ज करें।
यूपीएससी आईएएस एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें।(UPSC prilims admit card 2023)


click here to join our whatsapp group