logo

UPSC Prelims Shocking Notice: यूपीएससी जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस,करे ये नहीं तो नहीं दे पाएगे पेपर

UPSC Prelims Shocking Notice: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जाना है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है.
 
UPSC Prelims Shocking Notice: यूपीएससी जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस,करे ये नहीं तो नहीं दे पाएगे पेपर 

UPSC Prelims Shocking Notice:  यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जाना है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 नोटिस मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है. इस नोटिस के मुताबिक आयोग ने मणिपुर के उम्मीदवारों को वैकल्पिक परीक्षा केंद्र चुनने की अनुमति दी है.(UPSC Prelims Shocking Notice: )  ऐसा राज्य के कई क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं को देखते हुए लिया गया है. इम्फाल, मणिपुर केंद्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार प्रस्तावित सात वैकल्पिक शहरों में से कोई भी केंद्र चुन सकते हैं.
 

19 मई तक कर सकेंगे चयन

यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 17 से 19 मई, 2023 (शाम 5 बजे) तक वैकल्पिक केंद्रों का चयन कर सकेंगे. मणिपुर के उम्मीदवारों के पास वैकल्पिक शहर में आइजोल, कोहिमा, शिलांग, दिसपुर, जोरहाट, कोलकाता, दिल्ली का नाम है.

UPSC Prelims Shocking Notice:  IVRS से कर सकेंगे बदलाव
उम्मीदवारों के पास इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के माध्यम से परीक्षा केंद्रों में बदलाव का विकल्प मिलेगा. उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत सेलफोन नंबरों पर मैसेज करके सूचित किया जाएगा. 

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here


मणिपुर के छात्र सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा केंद्रों में बदलाव यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से भी कर सकते हैं. इम्फाल केंद्र के सभी उम्मीदवार वैकल्पिक केंद्रों के लिए 17 मई को दोपहर 12 बजे से 19 मई को शाम 5 बजे तक चयन कर सकते हैं.

इन नंबरों पर करना होगा संपर्क
उम्मीदवार मणिपुर में किसी भी जिला सरकारी कार्यालय में भी जा सकते हैं और यूपीएससी से निम्नलिखित नंबरों में से एक पर संपर्क कर सकते हैं- 23070641, 23381073, 23384508, या 23387876. उम्मीदवारों को 17 मई से 19 मई के बाच दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल करना होगा. 


click here to join our whatsapp group