logo

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के बातचीत का 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के बातचीत का 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, लोगों ने यूं किया रिएक्ट
 
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के बातचीत का 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: ललित मोदी ने गुरुवार सुष्मिता सेन को डेट करने की जानकारी दी ललित मोदी के इस ऐलान के बाद ट्विटर पर उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के मीम्म शेयर किए जा रहे हैं इस बीच ललित मोदी ने अपना इंस्टा प्रोफाइल तस्वीर भी बदल दी है

susmita

Sushmita Sen-Lalit Modi love story: आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने गुरुवार शाम ऐलान किया कि वह अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। सुष्मिता के साथ की कई तस्वीरें साझा करते हुए ललित मोदी ने उन्हें बेटरहाफ से संबोधित किया जिससे लोगों को लगा कि दोनों ने शादी कर ली है लेकिन थोड़ी ही देर में ललित मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि वे अभी डेट कर रहे। शादी भी करेंगे।

ललित मोदी के इस घोषणा के बाद ही इंटरनेट पर भूचाल सा आ गया। लोग उनकी और सुष्मिता की पुरानी तस्वीरें को मौजूदा रिश्ते से जोड़ते हुए कई मीम्म शेयर करने लगे। इसी बीच ललित मोदी का सुष्मिता के लिए किया 9 साल पुराना ट्वीट भी वायरल होने लगा। इस ट्वीट में ललित मोदी सुष्मिता से उनके एसएमएस का जवाब देने के लिए कह रहे हैं।यह 9 साल पुराना ट्वीट है जिसमें ललित और सुष्मिता वादों और प्रतिबद्धताओं के बारे में बात कर रहे हैं। ट्वीट के जवाब में ललित ने सुष्मिता से उनके एसएमएस का जवाब देने को कहा है। यह ट्वीट 2013 का है। सुष्मिता सेन ने इस ट्वीट पर जवाब भी दिया है। देखिए बातचीत का ये ट्वीटः

lalit modi


 

ललित मोदी के इस पुराने ट्वीट पर लोग खूब मीम्स और टिप्पणियां पोस्ट कर रहे हैं। देखें कुछ कमेंट्सः
गौरतलब है कि गुरुवार ललित मोदी ने अपने पहले ट्वीट में सुष्मिता का पुराना अकाउंट @sushmitasen47 टैग किया। इसी नाम का सुष्मिता का इंस्टा अकाउंट भी है। सुष्मिता का ट्विटर अकाउंट @thesushmitasen है। सुष्मिता के साथ अपने रिलेशनशिप की घोषणा के बाद ललित मोदी ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में सुष्मिता सेन उनके साथ हैं। ललित मोदी ने इंस्टा बायो में लिखा- फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, 'माई लव' सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसके साथ ही सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया।

अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें