logo

Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक

Hisar Desk. Actress Spotted Looks: Boldness competition broke out among heroines on the streets of Mumbai, see splendid looks
 
Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक

Haryana Update. Bollywood Actress Spotted: Mayanagri Mumbai की बात ही कुछ और है. जहां की सड़कों पर भी सितारे दिन के उजाले में नजर आते है और दिलों को सुकून तब मिलता है जब Bollywood Actress के हसीन दीदार हो जाते है. बुधवार को कई हसीनाएं मुंबई में बोल्डनेस का तड़का लगाने सड़कों पर उतरीं. कोई Film Promote  करता दिखा, कोई योगा करने निकला तो कोई स्कूटर पर अनूठे अंदाज में नजर आया. 

Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक

 

बेहद ही बिजी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार Kriti Sanon को भी बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में आज स्पॉट किया गया. मुंबई के जुहू पहुंचीं Kriti Sanon की तस्वीरें कैमरों में कैद हो गईं. जल्द ही ये हसीना एक बार फिर Kartik Aaryan  संग जोड़ी बनाने जा रही हैं.

 

Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक

ananya pandey इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर को Promote  कर रही हैं इसलिए ये हसीना एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग अंदाज में स्पॉट हुईं. सुबह सवेरे ananya pandey पहुंचीं लाइगर स्टार Vijay Devarakonda संग कॉफी पीने के लिए जहां ये खूबसूरत हसीना रिप्ड व्हाइट जींस में छोटा सा ट़ॉप पहन आराम से टहलती दिखीं. 

Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक

वहीं कैमरे तब थम गए जब Malaika Arora मटकती चाल से योगा करने पहुंचीं. Malaika Arora के जिम लुक तो कमाल है ही वही इस हसीना का अंदाज और भी जबरदस्त होता है. आज Malaika Arora योगा करने पहुंचीं तो फिर से उनके अंदाज पर लाखों मर मिटे. सिर पर टोरी, जिम वियर और पांव में घर की चप्पल पहनकर भी Malaika Arora ने स्टाइल गोल दे दिए. 

Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक

अरे ये क्या...सोशल मीडिया स्टार वो भी पीले रंग के स्कूटर पर. आखिर ये माजरा क्या है. Anjali Aroraआज कुछ इसी अंदाज में दिखीं कि उन्हें सब देखते ही रह गए. मौका था अंजलि के नए गाने सईयां दिल में आना रे के रिलीज का. जहां वो इस अनूठे स्टाइल में तैयार होकर पहुंचीं.  

दोपहर बाद अनन्या विजय देवराकोंडा संग फिर से मूवी को स्टाइलिश अंदाज में प्रमोट करने पहुंचीं. अनन्या इस दौरान ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बोल्डनेस का गजब तड़का लगाती नजर आईं.

Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक

Aamir Khan की लाल सिंह चड्ढा भी गुरुवार को रिलीज हो रही है लिहाजा फिल्म की हीरोइन करीना कपूर पूरी कास्ट के साथ आज फिल्म को प्रमोट करती दिखीं. kareena indian outfit में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. ऑफ व्हाइट सूट, खूले बाल, माथे पर बिंदिया लगाए करीना सुंदर लगीं.  

Actress Spotted Looks: मुंबई की सड़कों पर हीरोइनों में छिड़ा बोल्डनेस कॉम्पिटिशन, देखिए शानदार लूक

एक हाथ में छाता और एक हाथ में सामान पकड़े ट्विंकल खन्ना को भी आज स्पॉट किया गया. जुहू पहुंचीं ट्विंकल इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को लेकर काफी पॉजीटिव हैं. उन्होंने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी शेयर किया था. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now